Himachal: सीएम सुक्खू बोले- राजनीतिक, भौगोलिक और जनसंख्या की जरूरत पर खुलेंगे नए कार्यालय
Himachal: सीएम सुक्खू बोले– राजनीतिक, भौगोलिक और जनसंख्या की जरूरत पर खुलेंगे नए कार्यालय
संवाददाता, हिंदी टीवी समाचार- अविरल जैन
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में राजनीतिक, भौगोलिक और जनसंख्या की जरूरत पर ही नए कार्यालय खोले जाएंगे। सेवा लाभ के लिए बजट और स्टाफ का प्रावधान करने के बाद ही कार्यालयों का खोला जाएगा। प्रश्नकाल के दौरान मुख्यमंत्री ने पूर्व सरकार पर वित्त विभाग की मंजूरी लिए बिना हजारों नए संस्थान खोलने का आरोप लगाया। जिला कांगड़ा के देहरा में कई कार्यालय खुलने पर पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। नेता विपक्ष जयराम ठाकुर और विधायक रणधीर शर्मा ने डिनोटिफाई किए गए संस्थान फिर खोलने की सदन में मांग उठाई।
प्रश्नकाल के दाैरान भाजपा विधायक रणधीर शर्मा ने कांग्रेस सरकार में खोले गए कार्यालयों का ब्योरा मांगा। जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि इसकी सूचना एकत्र की जा रही है। इस पर विधायक ने कहा कि यह सवाल बजट सत्र का है, इसकी सूचना अभी तक एकत्र न होना दुखद है। कहा कि कई कार्यालय तो मुझे भी पता है जिन्हें हरोली, देहरा में खोला गया है। फिर सरकार के पास यह सूचना क्यों एकत्र नहीं हो रही। इस पर कांग्रेस के विधायक केवल सिंह पठानिया और संजय रतन ने कहा कि भाजपा से जिला कांगड़ा की तरक्की बर्दाश्त नहीं हो रही। इस पर दोनों पक्षों में खूब नोकझोंक हुई। रणधीर ने कहा कि सिर्फ कांग्रेस विधायकों के क्षेत्रों में नए कार्यालय खोले जा रहे हैं। कार्यालयों के उद्घाटन भी हो गए हैं। फिर भी सरकार सूचना से अंजान है।