Himachal: कुल्लू से काजा के लिए 42 दिन बाद बहाल हुई बस सेवा, 15000 फीट ऊंचे कुंजम दर्रा से होकर तय किया सफर

बीआरओ के सहयोग से स्पीति प्रशासन ने चंद्रताल में बर्फ में फंसे सभी लोगों को जुलाई के दूसरे सप्ताह रेस्क्यू कर लिया था लेकिन सड़क बहाली में लंबा समय लग गया। बस कुल्लू से सुबह 430 बजे रवाना हुई। काजा से कुल्लू के लिए बस सुबह पांच बजे चलेगी। एचआरटासी के डिपो की आरएम ने कहा कि कुल्लू से काजा के लिए निगम की बस सेवा आरंभ हो गई है।
Hindi TV News संवाददाता, मनाली: एचआरटीसी के केलंग डिपो ने रविवार को कुल्लू से काजा चलने वाली बस सेवा शुरू कर दी है। 15,000 फीट ऊंचे कुंजम दर्रा से होकर बस कुल्लू-मनाली से काजा पहुंची। लगभग 42 दिन के बाद बस शुरू होने से स्पीति घाटी के लोगों का जिला मुख्यालय केलंग व कुल्लू-मनाली आना आसान हो गया।
224 किलोमीटर लंबा यह मार्ग नौ जुलाई को भारी वर्षा व बर्फबारी से बंद हो गया था। इस कारण स्पीति घाटी के लोगों को वाया किन्नौर, रामपुर और जलोड़ी दर्रा कुल्लू-मनाली पहुंचना पड़ रहा था। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने लाहुल के ग्रांफू तथा स्पीति से काजा व लोसर से सड़क बहाली का कार्य शुरू किया था।
बीआरओ के सहयोग से स्पीति प्रशासन ने चंद्रताल में बर्फ में फंसे सभी लोगों को जुलाई के दूसरे सप्ताह रेस्क्यू कर लिया था लेकिन सड़क बहाली में लंबा समय लग गया।
सुबह 4:30 बजे रवाना हुई
प्रति सवारी का किराया 408 रुपये है। बस कुल्लू से सुबह 4:30 बजे रवाना हुई। काजा से कुल्लू के लिए बस सुबह पांच बजे चलेगी। एचआरटासी के डिपो की आरएम राधा देवी ने कहा कि कुल्लू से काजा के लिए निगम की बस सेवा आरंभ हो गई है। बस की आवाजाही मौसम व हालात पर निर्भर रहेगी।