Himachal HAS Transfer: सुक्खू सरकार का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, लोकसभा चुनाव से पूर्व 42 HAS अधिकारी बदले
हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने लोकसभा चुनाव से पूर्व बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। राज्य सरकार ने 42 एचएएस अधिकारियों की बजट सत्र के शुरू होने से पूर्व ये तबदीली की गई है। इसको लेकर चुनाव आयोग द्वारा तीन वर्ष से पूर्व एक स्थान पर डटे अधिकारियों को बदलने के आदेशों से पूर्व ये बडा तबादले का आदेश जारी किया है। हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने लोकसभा चुनाव से पूर्व बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सुक्खू सरकार ने 42 एचएएस अधिकारियों को तबदील कर दिया है। बजट सत्र के शुरू होने से पूर्व ये तबदीली की गई है।चुनाव आयोग द्वारा तीन वर्ष से पूर्व एक स्थान पर डटे अधिकारियों को बदलने के आदेशों से पूर्व ये बडॉ तबादला आदेश जारी किया है। इसके तहत 14 एसडीएम को तबदील किया गया है।
इनके किए गए ट्रांसफर
प्रदेश के मुख्य सचिव की तरफ से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार एडीएम कांगड़ा रोहित राठौर को एडीसी कम परियोजना निदेशक डीआरडीए मंडी 2017 बैच की आईएएस अधिकारी निवेदिता नेगी के मातृत्व अवकाश पर जाने के कारण उनके स्थान पर लगाया है।
एसडीएम सुजानपुर राकेश कुमार शर्मा को तबदील कर एसडीएम धाीरा कांगड़ा, एसडीएम कुमारसैन सुरेंद्र मोहन को एसडीएम शिमलाई सिरमौर, एसडीएम डोडराक्वार विजय कुमार को परियोजना अधिकारी, आईटीडीपी, किन्नौर व एसी टू डीसी किन्नौर का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे।
मंडलायुक्त मंडी के सहायक आयुक्त पंकज शर्मा को एसडीएम बंजार कुल्लू, एसडीएम हरोली ऊना विशाल शर्मा को एसडीएम बल्ह, एसडीएम बल्ह स्मृतिका मातृत्व अवकाश पर हैं। एसडीएम नाहन रजनीश कुमार को सहायक बंदोबस्त अधिकारी सोलन लगाया है और सहायक बंदोबस्त अधिकारी अर्की सोलन का अतिरिक्त कार्यभार देखेंगे। एसी टू डीसी शिमला डॉ. पूनम को एसडीएम सोलन, एसडीएम बंजार हेम चंद वर्मा को एसडीएम चौपाल, एसडीएम कसौली गौरव महाजन को मंडलायुक्त मंडी के सहायक आयुक्त लगाया है।
एसडीएम सोलन कविता ठाकुर को एसी टू डीसी शिमला, एसडीएम शिलाई सुरेश कुमार को कार्यकारी निदेशक, हिमुडॉ, शिमला नियुक्त किया है, वह जगन ठाकुर को इस अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त करेंगे। एसडीएम जोगिंदरनगर कृष्ण कुमार शर्मा को एसडीएम कुमारसैन, एसडीएम धीरा सलीम आजम को एसडीएम नाहन, एसडीएम शिमला ग्रामीण निशांत कुमार को संयुक्त आयुक्त, राज्य कर एवं उत्पाद शुल्क (मुख्यालय) शिमला सुनील शर्मा के स्थान पर नियुक्त किया गया है।
सुनील कुमार के पदभार के आदेश अलग से जारी किए जाएंगे। एसी टू डीसी बिलासपुर राजीव ठाकुर को एसडीएम हरोली ऊना, एसी टू डीसी चंबा मनीष चौधरी को एसडीएम जोगिंद्रनगर, एसडीएम चौपाल नारायण सिंह चौहान को एसडीएम कसौली, एसी टू डीसी किन्नौर संजीव कुमार को एसडीएम डोडरा क्वार, परियोजना अधिकारी आईटीडीपी किन्नौर राज कुमार को एसडीएम सुजानपुर लगाया है। अतिरिक्त आयुक्त राज्य कर एवं उत्पाद शुल्क (साउथ जोन) शिमला पंकज शर्मा को एडीएम यानी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (विकास) कम परियोजना निदेशक डीआरडीए, सोलन लगाया है।
जबकि इस पद पर तैनात 2018 बैच के आईएएस अधिकारी अजय कुमार यादव की तैनाती के आदेश अलग से जारी किए जाएंगे। महाप्रबंधक (कार्मिक) धर्मशाला स्मार्ट सिटी लिमिटेड राहुल चौहान को एडीएम (विकास) कम परियोजना निदेशक डीआरडीए चंबा, जबकि एडीएम विकास) कम परियोजना निदेशक डीआरडीए चंबा अमित मेहर को रजिस्ट्रार सरदार वल्लभ भाई पटेल क्लस्टर विश्वविद्यालय मंडी लगाया है वह एडीएम मंडी डॉ. मदन कुमार को अतिरिक्त कार्यभार से भारमुक्त करेंगे।
कार्यकारी निदेशक एचआरटीसी शिमला विवेक कुमार को अतिरिक्त आयुक्त राज्य कर एवं उत्पाद शुल्क (दक्षिणी क्षेत्र) शिमला, भू अधिग्रहण अधिकारी पार्वती परियोजना कुल्लू डॉ. चरंजी लाल को सहायक बंदोबस्त अधिकारी, कुल्लू, लगाया है वह भू अधिग्रहण अधिकारी पार्वती परियोजना कुल्लू,का अतिरिक्त कार्यभार देखेंगे।
अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां धर्मशाला को डॉ. हरीश गज्जू को एडीएम कांगड़ा, आरटीओ (उड़न दस्ता) कांगड़ा डॉ. मुरारी लाल को कार्यकारी निदेशक, एचआरटीसी शिमला, अतिरिक्त आयुक्त, धर्मशाला नगर निगम पृथीपाल सिंह को एसी टू डीसी चंबा, महाप्रबंधक हिमाचल प्रदेश बागवानी उत्पाद विपणन और प्रसंस्करण निगम लिमिटेड। (एचपीएमसी) हितेश आजाद को अतिरिक्त निदेशक, युवा सेवा एवं खेल विभाग, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीबीएनडीए बद्दी सोलन नरेंद्र कुमार को एसी टू डीसी बिलासपुर लगाया है और भूमि अधिग्रहण अधिकारी एसएलएयू, एनएचएआई, मुख्यालय के रूप में भी कार्य करेंगे।
कार्यभार का इंतजार कर रहे सन्नी शर्म को महाप्रबंधक एचपीएमसी, सहायक बंदोबस्त अधिकारी सोलन नरेंद्र कुमार को रजिस्ट्रार डॉ. वाईएस परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी के अलावा प्रशासक मानव भारती विश्वविद्यालय सोलन को पूर्व की तरह कार्यभार देखेंगे।
संयुक्त निदेशक पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन डॉ. राखी सिंह,को संयुक्त निदेशक भूअभिलेख, अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम, पालमपुर विकास शर्मा को अतिरिक्त आयुक्त, नगर निगम, मंडी, एसी टू डीसी सिरमौर विवेक शर्मा,को एसी टू डीसी सोलन, संयुक्त निदेशक भूअभिलेख चंदन कपूर को संयुक्त निदेशक पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हिमाचल प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अनिल कुमार शर्मा, काक आरटीओ शिमला, पदभार का इंतजार कर रहे सोमिल गौतम को आरटीओ मंडी, संयुक्त आयुक्त नगर निगम, शिमला डॉ. भुवन शर्मा को अतिरिक्त निदेशक, सूचना प्रौद्योगिकी लगाया है वह अनिल कुमार को इस अतिरिक्त कार्यभार से भारमुक्त करेंगे।सहायक बंदोबस्त अधिकारी कुल्लू प्रिया नागटा को संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीबीएनडीए बद्दी, एसी टू डीसी सोलन डॉ. स्वाति गुप्ता को उप सचिव हिमाचल प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग लगाया है। वह सचिव राज्य खाद्य आयोग योगेश चौहान अतिरिक्त प्रभार से भारमुक्त करेंगी। संयुक्त आयुक्त, नगर निगम मंडी सुरेंद्र कुमार कटोच को संयुक्त आयुक्त नगर निगम धर्मशाला,और एसपीवी धर्मशाला स्मार्ट सिटी लिमिटेड, धर्मशाला के महाप्रबंधक (कार्मिक) के पद का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगे।