Himachal News: अयोग्य घोषित विधायकों के क्षेत्रों की प्राथमिकता योजनाओं पर गहराया संकट
हिमाचल प्रदेश में अयोग्य घोषित छह कांग्रेस विधायकों के क्षेत्रों की विधायक प्राथमिकता योजनाओं पर संकट गहरा गया है। छह में से पांच विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्रों से संबंधित कई योजनाएं वित्तीय वर्ष 2024-25 के वार्षिक बजट में शामिल की थीं, मगर अब जब विधायक ही नहीं हैं तो इन योजनाओं का कोई मतलब ही नहीं रह जाएगा। हालांकि कुटलैहड़ के विधायक देवेंद्र कुमार भुट्टो की ओर से डाली गई प्राथमिकताएं बजट बुक में नहीं दर्शाई गई थीं। उन्हें इन योजनाओं को बाद में योजना विभाग को देना था। सभी प्राथमिकताओं के लिए 25-25 हजार रुपये के टोकन बजट का भी प्रावधान किया गया था।