HP Sukhu Govt: हिमाचल सरकार गांवों में गुजारेगी रात

HP Sukhu Govt: हिमाचल सरकार गांवों में गुजारेगी रात, दुख-सुख की करेगी बात, शुरू होगा नया कार्यक्रम
हिंदी टीवी, शिमला Published by: Megha Jain Updated Tue, 22 Oct 2024
सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री और मंत्री पंचायतों में रात गुजारकर लोगों की समस्याओं को निपटाएंगे।
हिमाचल प्रदेश में दिसंबर में दो वर्ष का कार्यकाल पूरा करने जा रही कांग्रेस सरकार अब गांवों का रुख करेगी। सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री और मंत्री पंचायतों में रात गुजारकर लोगों की समस्याओं को निपटाएंगे। इस दौरान प्रशासनिक अमला भी साथ में रहेगा। 26 अक्तूबर को जिला शिमला के डोडरा क्वार से मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू इस योजना की शुरूआत करेंगे। नवंबर से सभी कैबिनेट मंत्रियों को नियमित तौर पर गांवों में जाकर प्रवास करना होगा।
पूर्व भाजपा सरकार में हिमाचल प्रदेश में जनमंच का आयोजन किया जाता था। इस दौरान अधिकारियों से मौके पर ही मंत्री शिकायतों का निपटारा नहीं होने को लेकर सवाल-जवाब करते थे। उस समय कांग्रेस ने इस योजना का खूब विरोध किया था। जन मंच को झंड मंच तक करार दिया गया था। अब सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम चलाकर प्रदेश में कांग्रेस सरकार नई व्यवस्था शुरू करने जा रही है।