HPBOSE: रिजल्ट गड़बड़ी पर 5 कर्मियों को कारण बताओ नोटिस, 10 दिन में जवाब तलब

HPBOSE: परीक्षा परिणाम में अनियमितता पर पांच कर्मियों को कारण बताओ नोटिस, प्रबंधन ने 10 दिन में मांगा जवाब
हिंदी टीवी न्यूज़, धर्मशाला Published by: Megha Jain Updated Sat, 31 May 2025
प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड प्रबंधन ने 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में अनियमितताएं बरतने वाले पांच अधिकारियों और कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड प्रबंधन ने 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में अनियमितताएं बरतने वाले पांच अधिकारियों और कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही उनसे परीक्षा परिणाम के दौरान बरती गई इस अनियमितता के लिए 10 दिन में जवाब मांगा है। जवाब मिलने के बाद ही उन पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जानकारी के अनुसार जमा दो कक्षा की अंग्रेजी परीक्षा में गंभीर चूक सामने आई थी। इसके चलते छात्रों के प्राप्तांक गलत घोषित हो गए।
इससे परीक्षा परिणाम में त्रुटि सामने आई थी। इस दौरान रद्द हुई जमा दो की अंग्रेजी विषय की उत्तर कुंजी को ही बाद में हुई अंग्रेजी विषय की उत्तर कुंजी के स्थान पर इस्तेमाल कर लिया था। इसके चलते बहुविकल्पीय प्रश्नों के 16 अंकों के मूल्यांकन में त्रुटि हो गई थी। इसके बाद अंग्रेजी विषय की उत्तर पुस्तिकाओं की ओएमआर शीट्स को सही उत्तरकुंजी के आधार पर दोबारा जांचने के बाद संशोधित परिणाम घोषित किया गया था। इसके बाद केवल अंग्रेजी विषय के अंक ही बदले गए थे।