HPU शिमला: 50 हजार छात्रों का एकेडमिक रिकॉर्ड होगा ऑनलाइन, अंकतालिका डाउनलोड की सुविधा

HPU Shimla: ऑनलाइन होगा 50 हजार विद्यार्थियों एकेडमिक रिकाॅर्ड, ऑनलाइन देख-डाउनलोड कर सकेंगे अंक तालिका
हिंदी टीवी न्यूज़, शिमला Published by: Megha Jain Updated Wed, 09 Apr 2025
प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत यूजी-पीजी के सभी छात्रों के एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट अकाउंट खाेलने समेत उनके अकादमिक रिकाॅर्ड को ऑनलाइन उपलब्ध करवाएगा।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत यूजी-पीजी के सभी छात्रों के एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट अकाउंट खाेलने समेत उनके अकादमिक रिकाॅर्ड को ऑनलाइन उपलब्ध करवाएगा। इस कड़ी में पहले चरण में एचपीयू ने यूजीसी के निर्देश पर वर्ष 2024 के सत्र में यूजी और पीजी में प्रवेश लेने वाले छात्रों के वार्षिक और सेमेस्टर परीक्षा के परिणाम अपलोड करने की तैयारी कर ली है।
इसके लिए विवि ने नेशनल एकेडमिक डिपॉजिटरी (नेड) के तहत 50 हजार से अधिक विद्यार्थियों के एबीसी अकाउंट बनाकर उनकी अपार आईडी बनवाई ली है। छात्रों के जैसे ही पहली परीक्षा के परिणाम आने शुरू होंगे तो विवि की परीक्षा शाखा रिजल्ट ऑनलाइन अपलोड करने का काम शुरू करेगी। इसके बाद विवि इसे पब्लिक डोमेन में पब्लिश करने के लिए नेड से आग्रह करेगा।