ICC T20 Rankings: जिम्बाब्वे के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन का शुभमन-यशस्वी को हुआ फायदा, रैंकिंग में लगाई छलांग
भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को आईसीसी की जारी ताजा टी20 रैंकिंग में बड़ा फायदा पहुंचा है। हाल ही में संपन्न हुए जिम्बाब्वे दौर के बाद इन दो भारतीय बल्लेबाजों ने रैंकिंग में छलांग लगाई है। यशस्वी चार स्थान की उछाल के साथ टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में कमान संभालने वाले शुभमन 37वें स्थान पर आ गए हैं।यशस्वी रैंकिंग में पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम से पीछे हैं। ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड शीर्ष बल्लेबाज बने हुए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर सूर्यकुमार यादव बरकरार हैं। इंग्लैंड के फिल सॉल्ट भी छलांग लगाने में सफल रहे हैं और तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। ऋतुराज गायकवाड़ की रैंकिंग में एक स्थान की गिरावट हुई है और वह आठवें स्थान पर खिसक गए हैं।