Indo-Pak Tension: अमृतसर में पाक के दो ड्रोन ढेर, पंजाब में IAS की छुट्टियां रद्द

Indo-Pak Tension: अमृतसर में एयर डिफेंस सिस्टम ने गिराए पाकिस्तान के दो ड्रोन, पंजाब में IAS की छुट्टियां रद्द
हिंदी टीवी न्यूज़, चंडीगढ़ Published by: Megha Jain Updated Fri, 09 May 2025
Punjab Chandigarh Alert Amid India Pakistan Tension Live News in Hindi: ऑपरेशन सिंदूर के बाद गुरुवार रात पाकिस्तान की तरफ से पंजाब के कई शहरों में ड्रोन से हमले किए गए। हालांकि भारत की तरफ से इसका माकूल जवाब दिया गया। तनाव के बीच पंजाब सरकार ने सभी सरकारी, निजी और सहायता प्राप्त स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालयों को अगले तीन दिन के लिए बंद करने का फैसला लिया है।
फरीदकोट में 13 घंटे बाद इंटरनेट सेवा शुरू
फरीदकोट में प्रशासन ने 13 घंटे के बाद इंटरनेट सेवा शुरू कर दी है।
चंडीगढ़ में अधिकारियों को मुख्यालय न छोड़ने के आदेश
चंडीगढ़ प्रशासन के कार्मिक विभाग ने सभी प्रशासनिक सचिवों और विभागाध्यक्षों को एक अति आवश्यक आदेश जारी करते हुए यह निर्देश दिया है कि सभी सरकारी कर्मचारी तब तक अपने-अपने मुख्यालय/स्टेशन (जो चंडीगढ़ में स्थित हैं) में ही बने रहें जब तक आगे कोई आदेश जारी न किया जाए।
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि कोई भी कर्मचारी अपने मुख्यालय को नहीं छोड़ेगा। पहले से स्वीकृत सभी अवकाश भी अब रद्द माने जाएंगे जब तक उन्हें संबंधित सचिव की स्वीकृति प्राप्त न हो और वह भी विशेष परिस्थितियों में ही दी जाएगी। यह निर्देश सख्त अनुपालन के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को भेजा गया है और इसे सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति से जारी किया गया है।
सीटीयू ने जम्मू रूट पर बस सेेवा की बंद
सीटीयू ने जम्मू-कटरा जाने वाली अपनी बस बंद कर दी गई है। सीटीयू के एक अधिकारी ने बताया कि रोजाना सुबह और शाम को चंडीगढ़ से जम्मू और कटरा के लिए बस जाती थी। कल शाम को जो बस गई थी, सुरक्षा कारणों का हवाला देकर उसे पठानकोट से वापस भेज दिया गया, जिसके बाद आज सुबह सीटीयू की तरफ से जम्मू-कटरा की तरफ जाने वाली बस नहीं भेजी गई है।
अमृतसर में एयर डिफेंस सिस्टम ने गिराए पाकिस्तान के दो ड्रोन
पाकिस्तान की ओर से शुक्रवार सुबह खासा इलाके में ड्रोन से हमला किया गया जिसे भारतीय वायु सेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया। जानकारी मुताबिक शुक्रवार सुबह करीब 5:30 बजे पाकिस्तान की ओर से ड्रोन उड़ाए गए। इसके तुरंत बाद संचालित हुए एयर डिफेंस सिस्टम ने दोनों ड्रोन को नष्ट कर दिया।
तख्त श्री केसगढ़ साहिब में जत्थेदार अकाल तख्त ने की शांति की अपील
वर्तमान तनावपूर्ण माहौल के मद्देनजर शुक्रवार दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के पवित्र तीर्थस्थल तख्त श्री केशगढ़ साहिब आनंदपुर साहिब में शांति के लिए प्रार्थना की गई। श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार और तख्त केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह ने व्यक्तिगत रूप से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी और श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के समक्ष अरदास की है कि दक्षिण एशियाई क्षेत्र में शांति और अमन-चैन कायम रहे।
पंजाब में आईएएस अधिकारियों की छुट्टी रद्द
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए पंजाब सरकार ने सभी आईएएस अधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी है। सरकार के तरफ से आदेश जारी किए गए हैं कि कोई भी अधिकारी अगले आदेश तक छुट्टी नहीं लेगा।कोई भी अधिकारी अपनी पोस्टिंग की जगह से बाहर नहीं जाएगा।
अमृतसर में सीमावर्ती गांव से एक संदिग्ध काबू
अटारी के साथ लगते गांव रामपुरा से भारतीय सेवा ने एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस व्यक्ति का नाम राजीव पाल है और वह मेरठ का रहने वाला बताया जा रहा है। उक्त व्यक्ति सीमा के आसपास के गांव में लगातार घूम रहा था और अंडर गारमेंट्स बेचने का काम कर रहा था। इस पर संदेह होने पर सेना ने तुरंत इसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस का कहना है कि संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है और उसके मोबाइल की डिटेल भी खंगाली जा रही है। फिलहाल जांच जारी है।
चंडीगढ़ में शनिवार और रविवार को भी खुला रहेगा डीसी ऑफिस
चंडीगढ़ यूटी प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए सूचित किया है कि मौजूदा परिस्थितियों के चलते डीसी ऑफिस अब छुट्टी के दिन भी 10 मई (शनिवार), 11 मई (रविवार) और 12 मई (सोमवार) को भी खुला रहेगा। डीसी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि इन तीनों दिनों में कार्यालय के सभी कर्मचारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। यह आदेश डीसी ऑफिस और सभी सब-डिविजन के कर्मचारियों पर लागू होगा।
हिमाचल प्रदेश में सड़क के बीच धंसा मिसाइल का टुकड़ा
पठानकोट से करीब 35 किलोमीटर दूरी पर हिमाचल प्रदेश के इंदौरा गंगथ मार्ग पर अट्टाहड़ा पुल के निकट पाकिस्तान द्वारा छोड़े गए मिसाइल को आर्मी ने मार गिराया था। उस मिसाइल का अवशेष सड़क के बीचों बीच धंसा मिला है। पुलिस द्वारा इसकी सूचना आर्मी को दी गई। इस अवशेष को आर्मी ने अपने कब्जे में ले लिया है।