Jalandhar: जालंधर से अगवा महिला डाक कर्मचारी से मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि
Jalandhar: जालंधर से अगवा महिला डाक कर्मचारी से मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि, पुलिस ने धारा बढ़ाई
हिंदी टीवी न्यूज, जालंधर (पंजाब) Published by: Megha Jain Updated Wed
पिछले हफ्ते मंगलवार को काम पर गई 20 वर्षीय युवती घर नहीं लौटी तो परिवार ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस को बुधवार को सूचना मिली कि युवती दिल्ली के पास रेलवे स्टेशन पर बेसुध हालत में मिली है जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी।
जालंधर में पिछले मंगलवार को अगवा की गई डाक विभाग की 20 वर्षीय महिला कर्मचारी से मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने अब मामले में धारा बढ़ा दी है। इससे पहले पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर उसके साथी कर्मचारी को गिरफ्तार किया था। अब पुलिस गिरफ्तार साथी का भी मेडिकल करवाएगी।
वहीं मामले की जांच अब थाना डिवीजन नंबर-5 के अधिकारी नहीं करेंगे। इसकी जांच थाना डिवीजन नंबर-7 की प्रभारी इंस्पेक्टर अनु पलियाल को सौंप दी गई है। उन्होंने युवती से दुष्कर्म और धारा जोड़े जाने की पुष्टि की है।
मानसिक तौर पर लड़की की हालत में सुधार नहीं हुआ है लेकिन उसके जख्म भर रहे हैं। अस्पताल में आप विधायक महेंद्र भगत और पंजाब भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ के पहुंचने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया था। इससे पहले जालंधर कमिश्नरेट के थाना डिवीजन नंबर-5 की पुलिस ने पीड़ित की मां के बयानों पर बीएनएस 127(6) के तहत केस दर्ज किया था।
इस केस में पुलिस ने रामामंडी फौजी वाली गली में रहने वाले बलविंदर सिंह उर्फ बॉबी उर्फ बलविंदर डाकिया (29) को गिरफ्तार कर लिया था और अब वह रिमांड पर है। उससे पूछताछ की जा रही है कि उक्त केस में उसके अलावा और कौन कौन शामिल था।