Kedarnath Yatra: आज से ट्रायल में चलेंगे स्वस्थ घोड़े-खच्चर

Kedarnath Yatra: आज से ट्रायल के तौर पर होगा स्वस्थ घोड़े-खच्चरों का संचालन, पहले राशन पहुंचाया जाएगा धाम
हिंदी टीवी न्यूज़, रुद्रप्रयाग Published by: Megha Jain Updated Fri, 09 May 2025
Chardham Yatra 2025: इक्वाइन इन्फ्लूएंजा वायरस मिलने के बाद सरकार ने केदारनाथ में घोड़ा खच्चरों के संचालन पर दो दिन की रोक लगाई थी। आज ट्रायल के तौर पर दोबारा घोड़ा खच्चरों का संचालन किया जाएगा।
केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव सोनप्रयाग पहुंचकर पशुपालन एवं दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने पशु प्रबंधन और यात्री व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने इक्वाइन इन्फ्लूएंजा वायरस की रोकथाम और घोड़े-खच्चरों के स्वास्थ्य को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि गौरीकुंड में स्वस्थ घोषित किए गए घोड़ा-खच्चरों का परीक्षण पूरा होने के बाद शुक्रवार 9 मई से इनका ट्रायल के तौर पर संचालन होगा। पहले घोड़ा-खच्चरों से राशन सामग्री केदारनाथ पहुंचाई जाएगी।
ट्रायल के दौरान व्यवस्थाएं संतोषजनक मिलीं तो सीतापुर, रामपुर और त्रियुगीनारायण से भी खच्चरों को यात्रा में शामिल किया जाएगा। इसके बाद ही डॉक्टरों की निगरानी में अन्य घोड़ा-खच्चरों को यात्रा की अनुमति दी जाएगी।