Kullu:90 करोड़ की लागत से आनी क्षेत्र की ग्रामीण सड़के होंगी दुरुस्त’
Kullu News युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह आनी के सराज उत्सव समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। यहां उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इन सड़कों को 24 माह के भीतर कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। इन सड़कों पर गुणवत्तापरक कार्य सुनिश्चित किया जाएगा।
आनी। आनी विधानसभा क्षेत्र में 90 करोड़ की लागत से विभिन्न सड़कों का निर्माण एवं सुधार कार्य किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इन सड़कों को 24 माह के भीतर कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। इन सड़कों पर गुणवत्तापरक कार्य सुनिश्चित किया जाएगा। लोक निर्माण, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शनिवार को आनी के सराज उत्सव समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
संबंधित कार्यों को दी जाएगी प्राथमिकता
इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी समय में आनी विधानसभा क्षेत्र की सड़कों से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। इस मौके पर संबोधन के दौरान उन्होंने खनाग से फनौटी और डीम से रुमाली सड़क का लंबित कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने नेशनल हाईवे 305 के लंबित कार्य को जल्द सिरे चढ़ाने की बात भी कहीं। जलोड़ी जोत टनल को लेकर 17 करोड रुपये से सर्वे किया जा रहा है।
राष्ट्रीय राजमार्ग और टनल से संबंधित कार्य को मजबूती और प्राथमिकता के साथ केंद्र सरकार के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा ताकि आनी क्षेत्र का जुड़ाव 12 महीने जिला मुख्यालय से रहे। मंत्री ने उत्सव के दौरान उपस्थित स्थानीय जनता को आश्वासन देते हुए कहा कि 2024-25 के बजट में आनी के लिए इंडोर स्टेडियम और निरमंड क्षेत्र में भी पूर्व में स्थापित स्टेडियम के सुदृढ़ीकरण पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
मांगों पर मंत्री ने दिया आश्वासन
मेला कमेटी के अध्यक्ष यूपेंद्र कांत मिश्रा की ओर से रखी गई मांगों पर मंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि आने वाले समय में अनेक क्षेत्र से संबंधित सभी मांगों पर गौर किया जाएगा। प्रदेश सरकार को बड़ी त्रासदी का सामना करना पड़ा है।