Lahul News: बर्फ के दीदार के लिए कोकसर में उमड़े सैलानी
Lahul News: बर्फ के दीदार के लिए कोकसर में उमड़े सैलानी, बंजी जंपिंग और स्कीइंग का उठाया लुत्फ
गुरुवार को लाहौल-स्पीति के पर्यटन स्थल कोकसर में सैलानियों का मेला लगा। अटल टनल रोहतांग होकर पर्यटक लाहौल के कोकसर पहुंचे।
पर्यटन सीजन ने अब रफ्तार पकड़ ली है। गुरुवार को लाहौल-स्पीति के पर्यटन स्थल कोकसर में सैलानियों का मेला लगा। अटल टनल रोहतांग होकर पर्यटक लाहौल के कोकसर पहुंचे। यहां पर सैलानियों ने बंजी जंपिंग, स्कीइंग सहित साहसिक गतिविधियों का लुत्फ उठाया। बर्फ की सफेद चादर पर पर्यटकों ने धूप के बीच आनंद उठाया। सैलानियों के लिए इन दिनों कोकसर स्नो प्वाइंट बना हुआ है। यहां पर काफी अधिक संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। वहीं पर्यटकों की भीड़ देखकर कारोबारी भी खुश हैं।