Lok Sabha Election 2024: दो दिन अवकाश के बाद आज होगा नामांकन, अनुराग ठाकुर व विनोद सुल्तानपुरी सहित ये दिग्गज भरेंगे पर्चा
हिमाचल प्रदेश में दो दिन के अवकाश के बाद आज से नामांकन भरे जाएंगे। नामांकन करने के लिए अंतिम तिथि 14 मई है। वहीं नामांकन पत्र की छंटनी 15 मई और नामांकन वापसी की तारीख 17 मई निर्धारित की गई है। इसके साथ ही आज हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से केंद्रीय प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर मंडी से कंगना रनौत और शिमला से सुरेश कश्यप भी नामांकन करेंगे। शिमला। प्रदेश में चार संसदीय सीटों और छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए दो दिन के अवकाश के बाद सोमवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। नामांकन 14 मई तक दाखिल किए जा सकते हैं। ऐसे में अब नामांकन के लिए दो दिन शेष हैं। इस दौरान दिग्गजों में भाजपा से केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से, कंगना रनौत मंडी और सुरेश कश्यप शिमला संसदीय क्षेत्र से नामांकन करेंगे।
नामांकन पत्र की छंटनी 15 मई और 17 मई तक होगी नामांकन वापसी
वहीं, कांग्रेस से विनोद सुल्तानपुरी शिमला संसदीय क्षेत्र से नामांकन दाखिल करेंगे। इसके अलावा छह विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के लिए भी नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। नामांकन पत्रों की छंटनी 15 मई को होगी और 17 मई तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं। उधर घर से मतदान करने वाले 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 मई तक निर्धारित थी।
प्रदेश में लगभग 1.35 लाख से अधिक बुजुर्ग व दिव्यांग घर से मतदान के लिए पात्र हैं। उन्हें इस सुविधा का लाभ आवेदन करने पर ही मिलना है। उन्हें संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों व सहायक निर्वाचन अधिकारियों के पास आफलाइन आवेदन करने का प्रविधान था। इसके तहत कितने लोगों ने आवेदन किया, इसका आंकड़ा सोमवार को सामने आएगा।
अनुराग और विनोद आज करेंगे नामांकन
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर सोमवार को हमीरपुर में नामांकन करेंगे। वहीं, शिमला संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी शिमला में नामांकन करेंगे। अनुराग ठाकुर संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी अमरजीत सिंह के समक्ष नामांकन करेंगे। वह पैतृक निवास समीरपुर से समर्थकों सहित हमीरपुर पहुंचेंगे।
इस दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, जिला भाजपा अध्यक्ष देशराज शर्मा सहित अन्य नेता मौजूद रहेंगे। उधर, शिमला में विनोद सुल्तानपुरी के नामांकन के समय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित मंत्रिमंडल के सदस्य साथ होंगे। इस दौरान शिमला के चौड़ा मैदान में रैली आयोजित की जाएगी।
वहीं, गगरेट विधानसभा के उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी राकेश कालिया सोमवार को गगरेट में नामांकन करेंगे। इस मौके पर उनके साथ उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, जिला कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा सहित अन्य नेता साथ रहेंगे।