Mahakumbh: वाहन प्रवेश प्रतिबंधित, पार्किंग के लिए रूट प्लान जारी

Mahakumbh: मेले में प्रवेश नहीं कर सकेंगे वाहन, सिर्फ तय जगह पार्किंग, जारी हुआ रूट प्लान
हिंदी टीवी न्यूज़, प्रयागराज Published by: Megha Jain Updated Tue, 11 Feb 2025
Traffic Jam In prayagraj: मेले में कल से वाहन प्रवेश कर नहीं सकेंगे। सिर्फ तय जगह पार्किंग होगी। महकुंभ में 11 जिलों की ओर से आने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान जारी हो गया है। यातायात पुलिस की ओर से जारी 36 पार्किंग स्थल पर ही अपने वाहन खड़े कर सकेंगे।
Prayagraj Traffic Update: माघी पूर्णिमा के स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ महाकुंभ में पहुंच रही है। श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए महाकुंभ यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी की गई है, जो 13 फरवरी सुबह आठ बजे तक तक लागू रहेगी।
सोमवार रात आठ बजे से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे तक महाकुंभ मेला क्षेत्र में प्रशासनिक/चिकित्सीय वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। वहीं, श्रद्धालु अपने वाहनों को निर्धारित 36 पार्किंग स्थलों पर खड़ा कर सकेंगे।
1- नवप्रयागम पार्किंग पूर्वी/पश्चिमी/विस्तार
2- एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट पार्किंग यमुना पट्टी
3- महेवा पूरब/पश्चिम पार्किंग
4- मीरखपुर कछार पार्किंग में पार्क कराया जाएगा
(उपरोक्त पार्किंग में अपने वाहनों को खड़ा करके पैदल ओल्ड रीवा मार्ग व न्यू रीवा मार्ग होकर अरैल बांध से मेला क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे।)