National Games 2023: 5 हजार मीटर दौड़ में उड़नपरी सीमा ने जीता स्वर्ण पदक, परिजनों में खुशी का माहौल

गोल्डन गर्ल ने नाम से मशहूर चंबा की उड़नपरी सीमा ने बुधवार को गोवा में हो रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों के एथलेटिक्स इवेंट में 5 हजार मीटर दौड़ 15:44 मिनट में पूरा कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। सीमा ने 5 हजार मीटर की दौड़ में राष्ट्रीय चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर एक बार फिर हिमाचल का नाम पूरे देश में रोशन किया है।
सीमा ने एक ही महीने में तीन नेशनल गोल्ड मेडल ओर एक सिल्वर मेडल यानी कुल चार नेशनल मेडल अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की है। सीमा ने पिछले साल गुजरात में हुई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 5000 मीटर में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था।
वहीं पिछले माह बंगलूरू में आयोजित हुई इसी दौड़ प्रतिस्पर्धा में भी दूसरे स्थान पर रहकर सिल्वर मेडल जीता था। अब बीते बुधवार को उसने अपने बेहतर प्रदर्शन के दम पर 5000 मीटर दौड़ स्पर्धा में राष्ट्रीय चैंपियन बनकर गोल्ड मेडल अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की है।