NIT Hamirpur: एमटेक के छात्र की मौत के बाद दो हॉस्टल वॉर्डन हटाए, शिक्षकों को दी जिम्मेवारी

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर में एमटेक प्रथम वर्ष के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत और संस्थान परिसर में चरस बरामद होने के मामले में वीरवार को एनआईटी प्रशासन ने दो हॉस्टल वॉर्डन को हटा दिया है। इनकी जगह संस्थान के दो अन्य शिक्षकों को हॉस्टल वॉर्डन की जिम्मेवारी दी गई है। बता दें कि रविवार रात को संस्थान में वार्षिक उत्सव हिलफेयर के दौरान एमटेक का एक छात्र सूजल शर्मा छात्रावास में मृत पाया गया था।
बिलासपुर निवासी सूजल शर्मा ने बीते सितंबर माह में ही एनआईटी हमीरपुर में एमटेक में दाखिला लिया था। फोरेंसिक साइंस विभाग के विशेषज्ञ डॉ. नसीब सिंह पटियाल के अनुसार मौके का निरीक्षण करने पर आशंका जताई जा रही है कि मृतक ने किसी नशील पदार्थ का सेवन किया था।
हालांकि अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट और बिसरा रिपोर्ट नहीं आई है। जिसके चलते छात्र की मौत के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। उधर, एनआईटी के निदेशक प्रो. एचएम सूर्यवंशी ने कहा कि संस्थान के सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक के बाद दो हॉस्टल वॉर्डन को ड्यूटी से हटा दिया है। उनकी जगह दो नए शिक्षकों को हॉस्टल वॉर्डन की जिम्मेवारी दी गई है।