Panchkula News:’हर किसी को सरकारी नौकरी मिलना संभव नहीं’-CM मनोहर लाल
Panchkula News: ‘हर किसी को सरकारी नौकरी मिलना संभव नहीं’ पढ़िए रोजगार को लेकर क्या बोले CM मनोहर लाल
परिवार पहचान पत्र में उपलब्ध डाटा के आधार पर प्रदेश सरकार गरीबों और वंचितों के लिए योजनाएं बना रही है। पीपीपी से जरूरतमंदों को योजनाओं का सीधा लाभ मिलना सुनिश्चित किया जा रहा है। CM मनोहर बोले मिशन-2024 को भी आईटी से जोड़कर हरियाणा को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। डिजिटल व आईटी का उपयोगर कर युवाओं को रोजगार के साथ-साथ स्वरोजगार की दिशा में कदम बढ़ाने होंगे।
HIGHLIGHTS
- युवा आईटी का उपयोग कर स्टार्टअप करे शुरू-CM
- 650 से अधिक नागरिक सेवाएं व योजनाएं राज्य में ऑनलाइन
- नौकरियां मांगने की बजाय रोजगार देने वाले बनें युवा-CM
चंडीगढ़। परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) में उपलब्ध डाटा के आधार पर प्रदेश सरकार गरीबों और वंचितों के लिए योजनाएं बना रही है। पीपीपी(Parivar Pahchan Patra) से जरूरतमंदों को योजनाओं का सीधा लाभ मिलना सुनिश्चित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि विगत नौ वर्षों से आइटी के अधिकाधिक उपयोग से हरियाणा डिजिटल क्रांति में अग्रणी बन गया है।
युवा आईटी का उपयोग कर स्टार्टअप करे शुरू-CM
सरकारी विभागों की कार्यशैली में आईटी ने व्यवस्था परिवर्तन का नया अध्याय जोड़ा है। मिशन-2024 को भी आईटी से जोड़कर हरियाणा को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस दिशा में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के युवाओं से आईटी का उपयोग कर स्टार्टअप शुरू करके अन्य युवाओं को भी आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया है।
परिवार पहचान पत्र डिजिटल क्रांति का नया उदाहरण- मनोहर लाल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया(Digital India) के विजन को साकार करने में अन्य राज्यों की तुलना में हरियाणा को राष्ट्रीय स्तर पर अलग पहचान मिली है। परिवार पहचान पत्र इसी डिजिटल क्रांति का नया उदाहरण है जिसमें प्रदेश के हर परिवार की जानकारी उपलब्ध है। मुख्यमंत्री कहते हैं कि आज के युवा देश के भविष्य का आधार हैं।
हरियाणा के युवाओं का रुझान आईटी की ओर बढ़ा है। चंद्रयान-3 में भी हरियाणा के युवाओं का अतुलनीय योगदान रहा है। डिजिटल प्लेटफार्म का उपयोग कर आज के युवा हमारी समृद्ध हरियाणवी संस्कृति को संरक्षित करने और बढ़ावा देने का काम भी कर रहे हैं।
650 से अधिक नागरिक सेवाएं व योजनाएं राज्य में ऑनलाइन
आज हरियाणा में 50 से अधिक सरकारी विभागों से जुड़ी 650 से अधिक नागरिक सेवाएं व योजनाएं ऑनलाइन हो चुकी हैं। घर बैठे लोग इन योजनाओं व सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं। इन योजनाओं के लाभ प्राप्त करने में युवा एक अहम भूमिका निभा रहे हैं।
नौकरियां मांगने की बजाय रोजगार देने वाले बनें युवा
मुख्यमंत्री कहते हैं कि मिशन मेरिट पर चलते हुए विगत नौ वर्षों में 1.10 लाख सरकारी नौकरियां दी गई हैं। सभी जानते हैं कि हर किसी को सरकारी नौकरी मिलना संभव नहीं है। इसलिए युवाओं को रोजगार के साथ-साथ स्वरोजगार की दिशा में कदम बढ़ाने होंगे।
उनकी इस सोच को प्रदेश के युवा चरितार्थ भी कर रहे हैं। बड़ी संख्या में युवाओं ने अलग-अलग क्षेत्रों में स्टार्टअप शुरू कर न केवल स्वयं को आत्मनिर्भर बनाया है, बल्कि प्रदेश व देश की आर्थिक प्रगति में भी सहयोग कर रहे हैं। इन स्टार्टअप के माध्यम से युवा आज नौकरी मांगने वालों की बजाय नौकरी देने वाले बन रहे हैं।