PL 2024: धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम को मिले दो मैच, 5 और 9 मई को होंगे
IPL 2024: धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम को मिले दो मैच, 5 और 9 मई को होंगे
धर्मशाला स्टेडियम में इस बार आईपीएल को दो मुकाबले खेले जाएंगे। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की ओर से जारी दूसरे चरण के शेड्यूल में धर्मशाला को दो मैच मिले हैं।
क्रिकेट धर्मशाला स्टेडियम में इस बार आईपीएल को दो मुकाबले खेले जाएंगे। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की ओर से जारी दूसरे चरण के शेड्यूल में धर्मशाला को दो मैच मिले हैं। पंजाब किंग्स इलेवन की टीम चेन्नई सुपर किंग्स और राॅयल चैलेंजर बंगलूरु से भिड़ेगी। खास बात यह कि इस बार पिछले साल के मुकाबले पंजाब से भिड़ने वाली टीमें भी अलग होंगी। पहला मुकाबला 5 मई को भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगा। जबकि 9 मई को पंजाब का मुकाबला राॅयल चैलेंजर बंगलूरु से होगा। पहला मुकाबला 5 मई को शाम साढ़े तीन बजे शुरू होगा। जबकि, 9 मई वाला मैच रात को साढ़े सात बजे शुरू होगा। धर्मशाला को आईपीएल के दो मैच मिलने से प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों में खुशी का माहौल है। एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि टेस्ट मैच के बाद अब मई में धर्मशाला में आईपीएल के दो मैच मिलना गौरव की बात है। यह मैच पांच मई और नौ मई को खेले जाएंगे। एचपीसीए ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं।
एनसीए के अंडर-19 कैंपों में भाग लेंगे प्रदेश के 4 क्रिकेटर
राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) की ओर से करवाए जाने वाले अंडर-19 के कैंपों में हिमाचल के चार क्रिकेटरों का चयन हुआ है। यह खिलाड़ी 26 अप्रैल से 22 मई तक देश के विभिन्न स्थानों पर होने वाले अंडर-19 कैंपों में भाग लेंगे। मंडी निवासी सचिन शर्मा कैंप में टीम-बी के साथ गुजरात के नडियाद में भाग लेंगे। चंबा के साहिल शर्मा कैंप में टीम-सी के साथ पुडुचेरी, सिरमौर के अक्षित कंवर कैंप में टीम-ई के साथ मोहाली और कांगड़ा के उज्ज्वल शर्मा कैंप में टी-एफ के साथ भाग लेंगे। यह खिलाड़ी धर्मशाला स्टेडियम में फिटनेस देने के बाद ही कैंपों को रवाना होंगे। एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि चार खिलाड़ियों का एनसीए के अंडर-19 कैंपों के लिए चयन हुआ है। कैंप में जाने से पहले धर्मशाला में सभी खिलाड़ियों के लिए को फिटनेस कैंप लगाया जाएगा।