Punjab Budget 2024: पंजाब का 2.04 लाख करोड़ का बजट पेश
Punjab Budget 2024: पंजाब का 2.04 लाख करोड़ का बजट पेश, कोई नया टैक्स नहीं, महिलाओं के लिए कोई घोषणा नहीं
Punjab Assembly budget Live: पंजाब विधानसभा में आज वर्ष 2024-25 का बजट पेश किया गया। बजट में लोकसभा चुनाव-2024 के लिए आम आदमी पार्टी (आप) की तैयारी की झलक दिखी। वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा का प्रयास सभी वर्गों, खासकर किसानों और महिलाओं को प्रसन्न करने की तरफ रहेगा।
सदन की कार्यवाही देखने पहुंचीं सीएम की मां
सीएम भगवंत मान की मां भी मंगलवार को पंजाब विधानसभा में बजट सत्र की कार्यवाही देखने पहुंचीं।
Punjab Assembly Budget: खेती के लिए 13 हजार 784 करोड़ का बजट
बजट में खेती के लिए 13 हजार 784 करोड़ रुपये रखे गए हैं। स्कूली शिक्षा के लिए 16 हजार 967 करोड़ का बजट है। पंजाब में विकास दर 9.41 प्रतिशत है।
Punjab Budget Live Updates: सभी विश्वविद्यालयों के लिए 1425 करोड़ रुपये
राज्य के तहत सभी विश्वविद्यालयों के लिए 1425 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है।
दो साल में 40 हजार नौकरियां दी गई
किसानों को फ्री बिजली के लिए 9330 करोड़ का प्रावधान रखा गया है। वित्तमंत्री ने कहा कि दो साल में हमारी सरकार ने 40 हजार से ज्यादा नौकरियां दी।
Punjab Budget Session live: फुलकारी से बना है बजट का कवर
रंगले पंजाब के बजट का कवर दिड़बा निर्वाचन क्षेत्र की लड़कियों द्वारा हाथ से बनाई गई फुलकारी से बनाया गया है
Punjab Budget 2024-25: दो लाख करोड़ का बजट पेश
पंजाब सरकार ने 2,04,918 करोड़ का बजट पेश किया।
Punjab Budget Session Live Update: बजट का प्रस्ताव रखा
वित्तमंत्री ने बजट का प्रस्ताव रखा।
सदन में पहुंचे वित्तमंत्री
बजट पेश करने के लिए वित्तमंत्री हरपाल चीमा सदन में पहुंच गए हैं।
फंड न मिलने पर भी आय में वृद्धि का दावा
करीब 30 लाख करोड़ से अधिक के कर्ज में डूबी पंजाब सरकार को बीते दो वर्षों से केंद्र सरकार द्वारा 6400 करोड़ रुपये के फंडों की अदायगी नहीं हुई है, लेकिन हाल ही में वित्त मंत्री चीमा यह दावा कर चुके हैं कि राज्य सरकार ने जीएसटी और एक्साइज ड्यूटी में क्रमशः 15.69 व 11.71 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। उनका दावा है कि अन्य राजस्व प्राप्तियों में भी सरकार का प्रदर्शन अच्छा रहा है। वैट, सीजीएसटी, एसजीएसटी, पीएसडीटी और एक्साइट से राजस्व प्राप्ति में 13.85 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वित्त मंत्री का दावा है कि पंजाब सरकार इस राजस्व का प्रयोग महत्वपूर्ण जन सेवाओं, बुनियादी ढांचे के विकास और समाज कल्याण संबंधी कार्यक्रमों में किया जाएगा, ताकि पंजाब के लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठाया जा सके।