Punjab News: STF के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में नशे की खेप और ड्रग मनी पकड़ी; सात आरोपियों को धर दबोचा
Punjab Crime News पंजाब में एसटीएफ के हाथ बड़ी सफलता लगी है। भारी मात्रा में नशीले पदार्थ के साथ ड्रग मनी बरामद की है। कारोबार का मुख्य सरगना उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का एलेक्स पालीवाल है। एसटीएफ के डीएसपी वविंदर महाजन ने बताया कि उनकी टीम ने पंजाब महाराष्ट्र हिमाचल उत्तर प्रदेश और हरियाणा से तस्करों को गिरफ्तार किया है। अमृतसर। हिमाचल प्रदेश के बद्दी क्षेत्र से प्रतिबंधित दवाओं का कारोबार करने वाली कंपनियों में छापामारी कर स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने नशे की बड़ी खेप बरामद की है। तीन महीने तक चले इस ऑपरेशन में पुलिस ने 70.42 लाख प्रतिबंधित गोलियां, कैप्सूल, 725 किलो नशीला पाउडर और 2.37 लाख रुपये ड्रग मनी बरामद कर कुल सात आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
उत्तर प्रदेश का है मुख्य सरगना
कारोबार का मुख्य सरगना उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का एलेक्स पालीवाल है। एसटीएफ के डीएसपी वविंदर महाजन ने बताया कि उनकी टीम ने पंजाब, महाराष्ट्र, हिमाचल, उत्तर प्रदेश और हरियाणा से तस्करों को गिरफ्तार किया है। पालीवाल ने पुलिस हिरासत में कई चौका देने वाले राज खोले हैं। उन्होंने दावा किया है कि आने वाले दिनों में राज्य भर में प्रतिबंधित दवाओं की बड़ी खेप बरामद होगी।
इन आरोपियों को किया अरेस्ट
डीएसपी वविंदर महाजन ने बताया कि इस कार्रवाई में सबसे पहले तरनतारन के गांव कोट मोहम्मद खां निवासी सुखविंदर सिंह उर्फ धामी और गोविंद नगर निवासी जसप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया गया था। इन आरोपितों के बाद उत्तर प्रदेश, हिमाचल, महाराष्ट्र से इंतजार सलामी, प्रिंस सलामी, बलजिंदर सिंह, सूबा सिंह और गिरोह के सरगना अलेक्स पालीवाल को काबू कर लिया गया।
अलग-अलग समय में हुई गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के बद्दी इलाके में स्थित दवा कंपनी बायोजेनेटिक ड्रग प्राइवेट लिमिटेड की जांच की। कंपनी का रिकॉर्ड जब्त करने पर पता चला कि उसने केवल आठ महीने में 20 करोड़ से अधिक प्रतिबंधित गोलियां बनाई हैं, जिसका रिकॉर्ड से मिलान नहीं हो रहा था।
इतने किलो नशीला पाउडर बरामद
इसके बाद पुलिस ने महाराष्ट्र की एस्टर फार्मा तक जाने वाली सप्लाई का पता कराया तो पता चला कि इस कंपनी को बद्दी की ही बायोजेनेटिक ड्रग प्राइवेट लिमिटेड की दूसरी फार्मा निर्माण कंपनी स्माईलेक्स फार्मा कैम ड्रग इंडस्ट्रीज ही सप्लाई कर रही है। जांच में साफ हुआ कि स्माईलेक्स फार्मा ने 47.32 प्रतिबंधित कैप्सूल और 725.5 किलो नशीला पाउडर बरामद किया गया। कंपनी ने एक साल के भीतर अंदर 6500 किलोग्राम नशीला पाउडर खरीदा है।