Reman Megsese Award 2024: तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा को मिला रेमन मैग्सेसे पुरस्कार
Reman Megsese Award 2024: 65 साल का इंतजार, तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा को मिला रेमन मैग्सेसे पुरस्कार
हिंदी टीवी न्यूज, धर्मशाला (शिमला) Published by: Megha Jain Updated Thu, 05 Sep 2024
तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा को रेमन मैग्सेसे पुरस्कार दिया गया है।
रेमन मैग्सेसे पुरस्कार फाउंडेशन ने तिब्बती बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा को प्रतिस्थापन पदक प्रदान किया है। यह वह पदक है जो उन्हें 1959 में प्राप्त नहीं हो सका था।
रेमन मैग्सेसे पुरस्कार फाउंडेशन के न्यासी मंडल, चयनित भागीदार और भारतीय पुरस्कार विजेताओं ने बुधवार सुबह मैक्लोडगंज में दलाई लामा से मुलाकात की और पुरस्कार प्रदान किया।
रेमन मैग्सेसे अवार्ड फाउंडेशन के जूनियर ट्रस्टी और पूर्व राजदूत जोस एल कुइसिया ने बताया कि दलाई लामा को प्रतिस्थापन पदक प्रदान किया गया। वर्ष 1959 में उनके भाई को यह पुरस्कार दिया गया था।