Road Accident: पौंग बांध के शिव मंदिर को जाने वाली ट्राली टूटने से दंपती की मौत
Road Accident: पौंग बांध के शिव मंदिर को जाने वाली ट्राली टूटने से दंपती की मौत
कांगड़ा जिले की पौंग बांध घाटी में स्थित शिव मंदिर को जाने वाली ट्राली शाम करीब पांच बजे टूटने से उसमें सवार पंजाब के मुकेरियां के रहने वाले दंपती की मौत हो गई
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले की पौंग बांध घाटी में स्थित शिव मंदिर को जाने वाली ट्राली शाम करीब पांच बजे टूटने से उसमें सवार पंजाब के मुकेरियां के रहने वाले दंपती की मौत हो गई, जबकि उनका बेटा और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मंदिर कमेटी के खिलाफ मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है। दोनों घायल मुकेरियां अस्पताल में दाखिल हैं। देहरा के डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि पौंग बांध में स्थित शिव मंदिर में शाम करीब पांच बजे चार श्रद्धालु माथा टेकने आए। इस दौरान उन्होंने शिव मंदिर जाने के लिए सामान ढोने वाली ट्राली का इस्तेमाल किया और जब मंदिर के आधे रास्ते तक पहुंचे तो ट्राली टूट गई।
काफी ऊंचाई तक पहुंचने के कारण ट्राली तेजी से वापस आ गई और रैंप के टकराने से उसमें सवार चारों लोग नीचे गिर गए। हादसे में दिनेश बहल और उनकी पत्नी सोनिका बहल गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। उनका बेटा शुभम बहल और एक अन्य व्यक्ति राजबीर इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों का मुकेरियां अस्पताल में में इलाज चल रहा है। डीएसपी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही संसारपुर टैरेस चौकी इंचार्ज एसआई संजय शर्मा और टीम ने मौके पर पहुंचकर मंदिर कमेटी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और शव कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।