Uttarakhand: आदिबदरी मंदिर के कपाट खुले, शीतकाल में पहुंचे श्रद्धालु

Uttarakhand: श्रद्धालुओं के लिए खुले आदिबदरी मंदिर के कपाट, शीतकाल में दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालु
हिंदी टीवी न्यूज़, आदिबदरी (कर्णप्रयाग) Published by: Megha Jain Updated Tue, 14 Jan 2025
Uttarakhand News: आदिबदरी मंदिर के कपाट ब्रह्ममुहूर्त में सुबह चार बजे खुले, जबकि श्रद्धालुओं ने सुबह छह बजे से दर्शन शुरू किए।
आदिबदरी मंदिर के कपाट आज मकर संक्रांति के अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। इसके साथ ही मंदिर में शीतकालीन दर्शन शुरू हो गए हैं। इस अवसर पर आदिबदरी मंदिर परिसर के साथ ही नगर के सभी मंदिरों और बाजार को भव्य रूप से फूलों से सजाया गया है।
मंदिर के मुख्य पुजारी चक्रधर थपलियाल ने बताया कि कपाट ब्रह्ममुहूर्त में सुबह चार बजे खोले गए। जबकि श्रद्धालुओं को सुबह छह बजे से दर्शन शुरू किए। साथ ही मंदिर में वेद ऋचाओं के स्वरों के साथ कड़कड़ाती ठंड में भी माहौल भक्तिमय हो गया।
बता दें कि कपाट उदघाटन की शुभ बेला पर और भगवान आदिबदरी के माघ मास के पहले श्रृंगार के दर्शन करने के लिए भारी संख्या में लोग आदिबदरी मंदिर पहुचंते है।