Uttarakhand: उत्तराखंड में अगले साल महंगी होगी बिजली
देवभूमि में फिर लगेगा ‘करंट’: इतने प्रतिशत तक महंगी होगी बिजली, उत्तराखंड में अगले साल लागू होंगी नई दरें!
हिंदी टीवी न्यूज़, देहरादून Published by: Megha Jain Updated Sat, 28 Dec 2024
उत्तराखंड में बिजली फिर महंगी होगी। नियामक आयोग को प्रस्ताव भेज दिया गया है। आयोग अध्ययन कर रहा है। 30 नवंबर तक पिटीशन फाइल करनी थी। दो बार तिथि बढ़ा दी।
उत्तराखंड में बिजली के दाम फिर बढ़ेंगे। यूपीसीएल ने बोर्ड से 12 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव पास करने के बाद पिटीशन उत्तराखंड नियामक आयोग को भेज दी है। आयोग इसका अध्ययन करने के बाद इसे स्वीकार करेगा और आगे की प्रक्रिया शुरू करेगा।
यूपीसीएल को 30 नवंबर तक अपनी पिटीशन फाइल करनी थी लेकिन यूपी के जमाने के 4300 करोड़ के हिसाब की वजह से प्रक्रिया अटक गई थी। निगम की मांग पर नियामक आयोग ने 16 दिसंबर तक और इसके बाद 26 दिसंबर तक का समय दिया था।