Uttarakhand Weather: दिन के साथ अब रात में भी बढ़ने लगा पारा, गर्मी झेलने को रहें तैयार..
Uttarakhand Weather: दिन के साथ अब रात में भी बढ़ने लगा पारा, गर्मी झेलने को रहें तैयार…आज ऐसा रहेगा मौसम
Uttarakhand Weather Update: मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा, आने वाले दिनों में प्रदेश भर में तापमान बढ़ने के आसार हैं। वहीं, आज पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है।
उत्तराखंड में गर्मी अब तेवर दिखाने लगी है। दिन में चटक धूप खिलने से रात का भी पारा बढ़ने लगा है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मार्च के अंत तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में सामान्य से अधिक बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। अप्रैल शुरू होते-होते गर्मी सताने लगेगी।
रविवार को दून का अधिकतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी के साथ 28.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जबकि, मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान दो डिग्री इजाफे के साथ 20.9 डिग्री रहा। पंतनगर का तापमान सामान्य से एक और नई टिहरी का तीन डिग्री कम रहा।