West UP News: सीएम योगी पहुंचे मुजफ्फरनगर
West UP News: सीएम योगी पहुंचे मुजफ्फरनगर, प्रबुद्ध सम्मेलन के मंच से चौधरी साहब को किया याद
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मुजफ्फरनगर लोकसभा के प्रबुद्ध सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे हैं। वहीं यूपी में चुनावी माहौल जानने के लिए सत्ता का संग्राम के तहत हिंदी टीवी की टीम सहारनपुर पहुंची है। जहां युवाओं से चर्चा की जाएगी।
मुजफ्फरनगर में भाजपा के प्रबुद्ध सम्मेलन में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भागवत की भूमि को दुनिया शुकतीर्थ के रूप में जानती है। शुकतीर्थ को पुराना वैभव लौटाने का काम भाजपा सरकार ने किया। जनभावना के अनुरूप काम किया। दुनिया में किसी के पास पांच हजार साल पुराना इतिहास नहीं, लेकिन मुजफ्फरनगर के पास है।
चौधरी साहब को सम्मान पहले मिलना चाहिए था। वर्ष 2004 से 2014 के बीच की सरकारों ने उन्हें यह सम्मान नहीं दिया। देश के विकास का रास्ता गांव और खलिहान से होकर जाता है, यह बात चौधरी साहब ने ही कही थी।
दूसरे चरण के लिए नामांकन आज से शुरू
मेरठ लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण के लिए नामांकन का आगाज हो गया। नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू होगी। नामांकन स्थल बनी कलक्ट्रेट का सुरक्षा घेरा अभेद रहेगा। जहां पर कलक्ट्रेट में आने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग लगा दी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कलक्ट्रेट से 200 मीटर बाहर प्रत्याशी अपना वाहन खड़ा करके पैदल ही नामांकन कराने के लिए अपने चार समर्थकों के साथ पहुंचेंगे।
मेरठ-हापुड़ लोकसभा चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया 28 मार्च से 4 अप्रैल 2024 तक होगी। पांच अप्रैल को नामांकन पत्र की जांच, आठ अप्रैल को नाम वापसी और 26 अप्रैल को मतदान होना निर्धारित है।
सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन भर सकते हैं। नोडल अधिकारी बने एडीएम सिटी बृजेश सिंह का कहना है कि भारत निर्वाचन आयोग के अनुपालन में नामांकन की प्रक्रिया से लेकर मतदान, फिर मतगणना तक जिला प्रशासन कार्य करेगा।
West UP News Live: सीएम योगी पहुंचे मुजफ्फरनगर, प्रबुद्ध सम्मेलन के मंच से चौधरी साहब को किया याद
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मुजफ्फरनगर लोकसभा के प्रबुद्ध सम्मेलन में शामिल होने के लिए मुजफ्फरनगर पहुंचे हैं। जानसठ रोड स्थित लाला जगदीश प्रसाद स्कूल में सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
भाजपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशी डॉ. संजीव बालियान के चुनाव के लिए कार्यक्रम आहूत किया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में पहुंच चुके हैं। वहीं कार्यक्रम स्थल पर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।
इसके बाद सीएम शामली और सहारनपुर के प्रबुद्ध सम्मेलन में शामिल होने के लिए रवाना हो जाएंगे। वहीं सीएम योगी के कार्यक्रम के लिए भाजपा नेताओं समेत क्षेत्रीय कार्यकता सुबह से ही पहुंचना शुरू हो गए थे।