उना: चिंतपूर्णी मंदिर में सुगम दर्शन के लिए 300 रुपये शुल्क

Una News: चिंतपूर्णी मंदिर में 300 रुपये प्रति व्यक्ति होंगे सुगम दर्शन
सुगम दर्शन शुल्क में बदलाव का फैसला मंगलवार से लागू
करीब दो माह पहले प्रबंधन ने योजना को लेकर लिया था फैसला
पहले 1100 प्रति पांच व्यक्ति था सुगम दर्शन का शुल्क
संवाद न्यूज एजेंसी
भरवाईं (ऊना)। मकर संक्रांति पर चिंतपूर्णी मंदिर प्रशासन ने सुगम दर्शन प्रणाली में बड़ा बदलाव किया है। अब श्रद्धालुओं को माता रानी के दर्शन के लिए 300 रुपये का पास बनाना होगा, जो पहले 1100 रुपये प्रति पांच लोगों के लिए था। करीब दो महीने से मंदिर न्यास की ओर से इस योजना पर काम शुरू कर दिया गया, जिसे मकर संक्रांति के दिन से लागू कर दिया गया। इस नए बदलाव के साथ श्रद्धालुओं को अब प्रति व्यक्ति 300 रुपये का पास बनाना होगा। इससे वे माता रानी के दर्शन कर सकेंगे। यह बदलाव मंदिर प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किया गया है।
जानकारी के अनुसार पहले श्रद्धालुओं को 1100 रुपये का पास बनाना पड़ता था। इस पास पर पांच लोग माता रानी के सुगम दर्शन कर सकते थे। अब प्रति व्यक्ति 300 रुपये का पास बनाने से श्रद्धालुओं को अधिक सुविधाजनक और सुलभ दर्शन का मौका मिलेगा। बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए मंदिर प्रशासन ने पहले की तरह ही सुविधा जारी रखी है, जिससे वे माता रानी के दर्शन कर सकेंगे
बॉक्स
सुगम दर्शन से हो रही करोड़ों की आय
सुगम दर्शन प्रणाली को शुरू हुए डेढ़ साल से ज्यादा समय हो गया है। सुगम दर्शन प्रणाली से मंदिर न्यास को करोड़ों की आय हो रही है। मंगलवार को जब श्रद्धालु सुगम दर्शन पास बनाने के लिए काउंटर पर पहुंचे तो उन्हें सुगम दर्शन पास के बदलाव के बारे में पता चला।
बीते वर्ष नवंबर में बाबा श्री माईंदास सदन में मंदिर ट्रस्ट की बैठक में मंदिर न्यास की सुगम दर्शन प्रणाली में बदलाव करने का निर्णय लिया गया। बुजुर्ग और दिव्यांगों को अब 50 की जगह 100 रुपये का पास बनाना पड़ेगा।
कोट्स
एसडीएम अंब सचिन शर्मा ने बताया कि चिंतपूर्णी मंदिर में दर्शनों के लिए सुगम दर्शन प्रणाली में बदलाव करते हुए 300 रुपये प्रति व्यक्ति पास बनाया जाएगा। यह बदलाव श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किया गया है और इससे उन्हें माता रानी के दर्शन का मौका अधिक सुविधाजनक और सुलभ तरीके से मिलेगा।