कालका-शिमला रेलमार्ग पर जल्द दौड़ेंगे विस्ताडोम कोच, किराया होगा ज्यादा

Himachal : कालका-शिमला रेललाइन पर परेल इंजन के साथ जल्द दौड़ेंगे पैनोरमिक विस्ताडोम कोच, किराया भी अधिक होगा
हिंदी टीवी न्यूज़, सोलन Published by: Megha jain Updated Thu, 15 May 2025
कालका-शिमला रेललाइन पर जल्द ही परेल इंजन के साथ पैनोरमिक विस्ताडोम कोच दौड़ते दिखाई देंगे। खास बात यह है कि ट्रेन में अलग-अलग डिब्बों में बुकिंग भी विशेष रूप से सुविधा बोर्ड की ओर से दी जाएगी।
विश्व धरोहर कालका-शिमला रेललाइन पर जल्द ही परेल इंजन के साथ पैनोरमिक विस्ताडोम कोच दौड़ते दिखाई देंंगे। पैनोरमिक विस्ताडोम का ट्रेन का किराया भी सामान्य से अधिक होगा। हालांकि, अभी किराया निर्धारित नहीं हुआ है। बोर्ड की आगामी दिनों में होने वाली बैठक में किराया निर्धारित करेगा। बुधवार को भी ट्रेन का ट्रायल परेल इंजन के साथ किया गया।
खास बात यह है कि ट्रेन में अलग-अलग डिब्बों में बुकिंग भी विशेष रूप से सुविधा बोर्ड की ओर से दी जाएगी। बोर्ड ने परेल इंजन के साथ सफल ट्रायल कर दिया है। इसकी रिपोर्ट भी तैयार कर मंत्रालय को भेजी गई है। बताया जा रहा है कि आगामी दिनों में ट्रेन चलाने के लिए मंत्रालय से मंजूरी भी मिल सकती है। रेलवे बोर्ड की ओर से परेल इंजन के साथ सफल ट्रायल सफल किया गया है। अभी तक एयर पावर ब्रेक से लैस बोगियों का ट्रायल वेक्यूम ब्रेक सिस्टम वाले इंजन के साथ हुआ था। अब रेलवे बोर्ड में परेल इंजन तैयार कर और ट्रायल भी कर दिया है। आगामी दिनों में दो से तीन ट्रायल अभी ओर बोर्ड करेगा।