किरतपुर-नेरचौक फोरलेन: आपदा न आती तो मनाली तक होता फोरलेन का लोकार्पण, पिछले साल मची तबाही ने बढ़ाया इंतजार
आपदा न आती तो मनाली तक किरतपुर-नेरचौक फोरलेन का लोकार्पण होता। पिछले साल मची तबाही ने दो साल का इंतजार बढ़ा दिया है। 2026 में नेरचौक से मनाली तक फोरलेन तैयार होगाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को किरतपुर-नेरचौक फोरलेन का सुंदरनगर के पुंग तक उद्घाटन करेंगे। यदि प्रदेश में आपदा न आती तो प्रधानमंत्री मनाली तक इस फोरलेन का उद्घाटन करते। बरसात के कारण नेरचौक से मनाली तक फोरलेन का इंतजार दो साल और बढ़ गया हैनेरचौक से मनाली तक 2024 की जगह 2026 तक पूरी तरह फोरलेन बनकर तैयार होगा। आपदा के कारण इस परियोजना को हुए नुकसान के कारण इसमें दो साल की देरी हो रही है। बरसात के मौसम में भारी बारिश ने इस परियोजना के 20 किलोमीटर के हिस्से को क्षतिग्रस्त कर दिया था।
भविष्य में इस तरह की आपदा से फोरलेन को नुकसान से बचाने के लिए संभावित क्षेत्रों की सुरक्षा के लिए एनएचएआई विशेष ध्यान दे रहा है। ओरोलॉजी और जियोलॉजिस्ट, पर्यावरणविद इसका अध्ययन करेंगे। इस कारण परियोजना को पूरा करने की समय सीमा दो साल बढ़ा दी गई है।
बता दें कि 9, 10 जुलाई, फिर 14 और 15 अगस्त 2023 को ब्यास में आई बाढ़ के बाद मंडी और मनाली के बीच राजमार्ग को क्षति पहुंची। इस बरसात से पहले एनएचएआई ने मनाली तक इस फोरलेन के तीन चरण किरतपुर-नेरचौक, पंडोह-टकोली और टकोली-कुल्लू को लगभग तैयार कर दिया था।