गोल्डन टेंपल में बुजुर्ग की मौत, सरोवर में स्नान करते समय हादसा

गोल्डन टेंपल में श्रद्धालु की मौत: हरिमंदिर साहिब के सरोवर में स्नान करने उतरा था बुजुर्ग
हिंदी टीवी न्यूज़, अमृतसर (पंजाब) Published by: Megha Jain Updated Fri, 07 Mar 2025
पंजाब के अमृतसर स्थित श्री हरिमंदिर साहिब (गोल्डन टेंपल) में दर्शन करने आए एक श्रद्धालु की मौत हो गई।
पंजाब के अमृतसर स्थित श्री हरिमंदिर साहिब (गोल्डन टेंपल) में दर्शन करने आए एक श्रद्धालु की मौत हो गई। श्रद्धालु हरिमंदिर साहिब के सरोवर में स्नान करने उतरा था तभी अचानक उसकी मृत्यु हो गई है।
जानकारी के अनुसार एक बुजुर्ग श्रद्धालु हरमंदिर साहिब में माथा टेकने से पहले दुख भजनी बेरी के नीचे स्नान कर रहा था। जैसे ही वह स्नान करके सरोवर से बाहर निकाल तो उसे हार्ट अटैक आया। मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने उसे श्री गुरु रामदास अस्पताल नजदीक गुरुद्वारा शहीद साहब में दाखिल करवाया। जांच के दौरान डॉक्टरों ने श्रद्धालु को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान धर्मजीत सिंह निवासी फरीदकोट के रूप में हुई है।