चार विधायकों के इस्तीफे मंजूर, विधानसभा में कुल संख्या हुई 82, इस दिन होंगे बीजेपी में शामिल
चार विधायकों के इस्तीफे मंजूर, विधानसभा में कुल संख्या हुई 82, इस दिन होंगे बीजेपी में शामिल
विधानसभा चुनाव से पहले चार और विधानसभा सीटें रिक्त घोषित कर दी गई हैं। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बरवाला से जजपा विधायक जोगीराम सिहाग, नरवाना के विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा, पूर्व मंत्री और उकलाना से जजपा विधायक अनूप धानक तथा चरखी दादरी के निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान के इस्तीफे स्वीकार कर लिए हैं।
जोगीराम सिहाग और अनूप धानक एक सितंबर को भाजपा में शामिल हो सकते हैं। विधानसभा सचिवालय की ओर से तोशाम, बादशाहपुर, रानियां और मुलाना विधानसभा सीटों को पहले ही रिक्त घोषित किया जा चुका है। इस तरह 90 सदस्यीय विधानसभा में आठ सीटें रिक्त हो चुकी हैं और 82 विधायक बचे हैं। तोशाम की कांग्रेस विधायक किरण चौधरी भाजपा की राज्यसभा सदस्य बन चुकी हैं।