ज्योति केस: हर पहलू की जांच, वीडियो से जुड़े किरदारों तक पहुंची पुलिस

ज्योति एक किरदार अनेक: हर पहलू पर जांच जारी, वीडियो से जुड़े किरदारों तक पहुंच रही पुलिस
हिंदी टीवी न्यूज़, हिसार Published by: Megha Jain Updated Mon, 19 May 2025
ज्योति मल्होत्रा से जुड़ किरदारों पर अब जांच एजेंसियों की निगाहें हैं। जांच एजेंसी अब ज्योति के वीडियो फुटेज खंगाल कर वीडियो में दिख रहे लोगों तक पहुंचकर उनसे पूछताछ कर रही है।
Pakistani Spy Jyoti Malhotra: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली ज्योति मल्होत्रा से जुड़ किरदारों पर अब जांच एजेंसियों की निगाहें हैं। ज्योति मल्होत्रा ने देश के कई हिस्सों में जाकर वीडियो बनाए। उन्होंने पाकिस्तान के वीडियो बनाने के अलावा मंदिरों के वीडियो भी बनाए हैं। जांच एजेंसी अब ज्योति के वीडियो फुटेज खंगाल कर उन तक पहुंच रही है। ज्योति के कश्मीर की वीडियो को लेकर पुलिस पुख्ता जांच में जुटी है जिसमें ज्योति के साथ प्रियंका सेतुपति भी नजर आ रही हैं।
कंटेंट राइटर प्रियंका सेतुपति के साथ ज्योति काफी क्लोज दिखाई दे रही थी। जांच एजेंसियों ने प्रियंका सेतुपति से भी पूछताछ की है। ज्योति दो बार पाकिस्तान जाकर सेना के लोगों से मिलती दिखाई दी थी। ज्योति ने वीडियो में ही दिखाया कि वह चीन के लोगों से भी मिल रही है।