झज्जर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित की रैली: कांग्रेस के गढ़ को भेदने की तैयारी में भाजपा
![Haryana](https://www.hinditvnews.co.in/wp-content/uploads/2024/05/haryana-660x400.jpg)
झज्जर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित की रैली: कांग्रेस के गढ़ को भेदने की तैयारी में भाजपा, पुलिस लाइन में बनाया
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली को लेकर झज्जर में स्टेडियम की तरफ से जाने वाले दोनों मुख्य मार्गों को वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है। छिकारा चौक, भगत सिंह चौक व सिविल अस्पताल से आगे नाके लगाए गए हैं, जिनसे आगे स्टेडियम की तरफ से वाहनों को नहीं जाने दिया जा रहा है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार दोपहर तीन बजे कांग्रेस के गढ़ माने जाने वाले झज्जर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके दोपहर तीन बजे झज्जर के पुलिस लाइन में पहुंचने की उम्मीद है। पुलिस लाइन में हैलीपेड बनाया गया है, जहां से वह रैली स्थल तक आएंगे। रैली को देखते हुए शहर में सुरक्षा के चाक-चौबंध प्रबंध किए गए हैं। स्टेडियम को चारों तरफ से स्थानीय पुलिस ने घेरा हुआ है।
स्टेडियम की तरफ से जाने वाले दोनों मुख्य मार्गों को वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है। छिकारा चौक, भगत सिंह चौक व सिविल अस्पताल से आगे नाके लगाए गए हैं, जिनसे आगे स्टेडियम की तरफ से वाहनों को नहीं जाने दिया जा रहा है। स्टेडियम के गेट नंबर-एक से केवल वीआईपी व भाजपा नेताओं की एंट्री करवाई जा रही है जबकि पिछले गेट से आम जनता की एंट्री करवाई जा रही है। अंदर जाने वालों की तीन कैटेगरी में जांच की जा रही है।
दो पुलिस कर्मी आने वालों के पूरी जांच कर रहे हैं। उससे आगे मैटल डिटेक्टर से जांच की जा रही है। इसके बाद रैली स्थल पर जाने से पहले हर किसी की फोटो मोबाइल से खींची जा रही है। रैली स्थल पर भी काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। फिलहाल रैली स्थल पर मंच पर रोहतक लोकसभा प्रभारी राजीव जैन के अलावा पुलिस के आला अधिकारी मौजूद हैं।
यहां बता दे कि अमित शाह की रैली पहले 18 मई को झज्जर में होने वाली थी, लेकिन उस समय रैली को स्थगित कर रोहतक में कर दिया गया था, लेकिन वहां भी रैली स्थगित हो गई थी। अब 20 मई को यहां स्टेडियम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली का समय फाइनल हुआ था, लेकिन उनकी रैली भी रद्द हो गई और उनकी जगह अब देश के गृह मंत्री अमित शाह रैली को संबोधित करेंगे। यह पहला मौका होगा, जब देश के गृह मंत्री झज्जर जिले में आएंगे और किसी रैली को संबोधित करेंगे।