टुटू-मजठाई के रिहायशी इलाकों में घूम रहे तेंदुए, कई कुत्तों को बना चुके हैं शिकार
टुटू-मजठाई के रिहायशी इलाकों में घूम रहे तेंदुए
राजधानी से सटी पंचायत टुटू-मजठाई के रिहायशी इलाकों में घूम रहे तेंदुए से राहगीरों और ग्रामीणों में भय का माहौल है। तीन महीने से दो तेंदुओं और उनके साथ दो शावकों को पंचायत के भरयाल, मजठाई, दिव्यनगर और कैंचीमोड़ के आसपास के जंगलों में आए दिन देखा जा रहा है।लोगों के मुताबिक मंगलवार रात आठ बजे दो तेंदुओं को टुटू-तारादेवी बाईपास स्थित कैंची मोड़ की दुकानों के बाहर घूमते हुए देखा गया। हालांकि अभी तक इन तेंदुओं ने किसी व्यक्ति पर हमला नहीं किया है, लेकिन ग्रामीणों के कई पालतू जानवरों और कुत्तों को यह अपना शिकार बना चुके हैं। टुटू-मजठाई पंचायत के प्रधान उत्तम सिंह कश्यप ने बताया कि दो माह पहले वन्य प्राणी मंडल शिमला के अधिकारियों को तेंदुओं के बारे में सूचना दी जा चुकी है। लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।”टुटू-मजठाई क्षेत्र में तेंदुए मिलने की शिकायत के बाद तुरंत रिहायशी इलाकों में सीसीटीवी कैमरा लगा दिए थे, लेकिन उसमें किसी भी इलाके में तेंदुए नजर नहीं आए। इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए बैनर और पोस्टर के माध्यम से जागरूक किया है। आने वाले दिनों में भी रोजोना कैमरों पर नजर रखी जाएगी और तेंदुए दिखते ही तुरंत विभाग की ओर से कार्रवाई की जाएगी’