ट्रंप के फैसले का असर: पंजाब-हरियाणा के 2 लाख युवा अमेरिका में अवैध

ट्रंप सरकार के फैसले का असर: पंजाब और हरियाणा के दो लाख युवा अमेरिका में अवैध, डोंकी लगाकर गए थे
हिंदी टीवी न्यूज़, जालंधर (पंजाब) Published by: Megha Jain Updated Wed, 22 Jan 2025
अमेरिका अवैध रूप से पहुंचाने का धंधा तो लंबे समय से चल रहा है। माल्टा बोट त्रासदी जैसे घटनाएं भी घटी, पनामा बोट हादसा भी हुआ। यह सब अवैध एजेंटों का धंधा है, जिन्होंने मानव तस्करी में अरबों रुपये एकत्रित किए हैं। अब सरकार ने रिफ्यूजी एप बंद कर दिया है।
अमेरिका में ट्रंप-2 की सरकार में पहली बड़ी घोषणा से पंजाब व हरियाणा के लाखों युवाओं पर सीधा अटैक हुआ है। पंजाब व हरियाणा के करीब दो लाख युवा अवैध रूप से बाॅर्डर पार कर अमेरिका में शरण के लिए इंतजार में हैं।
ट्रंप ने ताजपोशी के बाद साफ कह दिया है कि इन अप्रवासियों को अमेरिका से खदेड़ा जाएगा और साथ ही 3100 किलोमीटर मैक्सिको-अमेरिका बाॅर्डर पर सेना तैनात करने की घोषणा की गई है।