डल्लेवाल अनशन का 51वां दिन: 111 किसान खनाैरी बॉर्डर पर अनशन पर, DSP पहुंचे मौके पर

डल्लेवाल के अनशन का 51वां दिन: आज से खनाैरी बाॅर्डर पर 111 किसान भी बैठेंगे अनशन पर, DSP माैके पर पहुंचे
हिंदी टीवी न्यूज़, चंडीगढ़ Published by: Megha Jain Updated Wed, 15 Jan 2025
किसान नेता जगजीत डल्लेवाल किसानों की मांगों को लेकर आमरण अनशन पर हैं। अब उनके शरीर में पानी भी पचना बंद हो गया है। इस पर संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक दल ने फैसला किया कि बुधवार सुबह से 111 किसानों का जत्था खनौरी बॉर्डर पर मरण अनशन पर बैठेगा।
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन का आज 51वां दिन है। आज से उनके समर्थन में 111 किसान खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन शुरू करेंगे। खनौरी बॉर्डर पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। हरियाणा पुलिस के डीएसपी किसानों के साथ बैठक करने पहुंचे थे, लेकिन कोई बातचीत नहीं बनी। किसानों ने कहा कि वह बॉर्डर के समीप अनशन करेंगे।
बीकेयू सिद्धूपुर के प्रधान और खनौरी मोर्चा की अगुवाई के रहे काका सिंह कोटड़ा ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती तब तक 111 किसानों का जत्था आमरण अनशन करेगा और डल्लेवाल के साथ अपने प्राणों की आहुति देगा।