तारादेवी मंदिर में भंडारा देना है तो करना होगा नौ साल का इंतजार
Shimla News: तारादेवी मंदिर में भंडारा देना है तो करना होगा नौ साल का इंतजार
तारादेवी मंदिर में रविवार के भंडारे के लिए लंबी वेटिंग चल रही है। मौजूदा समय में मंदिर में 2014 में बुक करवाए गए भंडारे रविवार को हो रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के प्रसिद्ध तारादेवी मंदिर में अगर आज श्रद्धालुओं के लिए रविवार का भंडारा बुक करवाया जाए तो नौ साल के बाद बारी आएगी। मंदिर में रविवार के भंडारे के लिए लंबी वेटिंग चल रही है। रविवार के भंडारे के लिए बुकिंग करवाने पर 2032 की तारीख मिल रही है। मौजूदा समय में मंदिर में 2014 में बुक करवाए गए भंडारे रविवार को हो रहे हैं। तारा माता पर श्रद्धा और रविवार को छुट्टी के दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते लोगों का रविवार के दिन भंडारा करवाने का रुझान रहता है। तीन से साढ़े तीन हजार श्रद्धालु रविवार के दिन भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते हैं। इसके साथ ही देश-विदेश से भी श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए तारादेवी पहुंचते हैं। तारादेवी मंदिर प्रबंधक अनिल शांडिल ने बताया कि मंदिर में 2014 के रविवार के लिए बुक करवाए गए भंडारे करवाए जा रहे हैं। अब बुकिंग करने पर 2032 और 2033 में भंडारा करवाने का मौका मिल पाएगा।