दलाईलामा पूरी तरह स्वस्थ, धर्मशाला लौटे
Dalai Lama: दलाईलामा पूरी तरह स्वस्थ, एम्स में चेकअप करवाकर धर्मशाला लौटे
तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा पूरी तरह स्वस्थ हैं। दिल्ली में 4 दिन बिताने के बाद दलाईलामा वीरवार सुबह धर्मशाला लौट आए। खांसी की शिकायत के बाद दलाईलामा का एम्स दिल्ली में चेकअप करवाया गया।
सभी मेडिकल टेस्ट की रिपोर्ट सही पाई गई है। डॉक्टरों ने चेकअप के बाद दलाईलामा को फिट बताया है। दलाईलामा के निजी सचिव सेटन सामदुप ने बताया कि धर्मगुरु दलाईलामा पूरी तरह स्वस्थ पाए गए हैं। आज सुबह धर्मगुरु धर्मशाला लौट आए हैं।