दिल्ली में सुनीता केजरीवाल से मिले उद्धव ठाकरे, AAP के सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा भी रहे मौजूद
दिल्ली में सुनीता केजरीवाल से मिले उद्धव ठाकरे
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज नई दिल्ली में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की।इस दौरान वह मुख्यमंत्री केजरीवाल के माता-पिता से भी मिले। इस दौरान आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा मौजूद थे इससे पहले बुधवार को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों को की तैयारियों को लेकर उद्धव ठाकरे ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस के संगठन महासचिव के. सी. वेणुगोपाल और इंडिया गठबंधन के कुछ अन्य नेताओं से मुलाकात की थी।इस मुलाकात में उन्होंने संकेत दिया था कि वह अक्टूबर में होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महा विकास आघाड़ी (एमवीए) की तरफ से मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनने के लिए तैयार हैं।मुलाकात के दौरान ठाकरे के साथ उनके बेटे आदित्य और राज्यसभा सदस्य संजय राउत भी थे। उनका गुरुवार को कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मिलने का कार्यक्रम है।