दिल्ली में हिमाचल के 650 युवाओं को रात्रिभोज, अनुराग ने रखा कार्यक्रम, देवभूमि की संस्कृति झलकी

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के सभी 12 जिलों से ‘मेरी माटी, मेरा देश’ कार्यक्रम के अंतर्गत अमृत कलशों में मिट्टी लेकर आए 650 से ज्यादा युवाओं को अपने दिल्ली स्थित आवास पर रात्रि भोज हेतु आमंत्रित किया, जहां पारंपरिक हिमाचली संस्कृति की झलक तो दिखी ही, साथ ही युवाओं के लोकगीतों व नृत्य ने भी मन मोह लिया। कार्यक्रम में शिमला से सांसद सुरेश कश्यप उपस्थित रहे। अनुराग ठाकुर ने बताया कि हिमाचल जैसे छोटे राज्य जिसकी आबादी मात्र 72 लाख है, वहां से आजादी के अमृत महोत्सव के समापन समारोह यानी मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम में शामिल हुए 650 लोगों का आना बताता है कि हिमाचली जन्म से ही देशभक्त होते हैं।