धर्मशाला में 52वीं राज्य स्तरीय पुलिस गेम्स का आगाज
धर्मशाला में 52वीं राज्य स्तरीय पुलिस गेम्स का आगाज, पहली बार क्रिकेट, बैडमिंटन गेम्स शामिल
धर्मशाला पुलिस ग्राउंड में मंगलवार को हिमाचल प्रदेश पुलिस स्पोट्र्स मीट का आगाज हो गया। मीट 30 नवंबर तक चलेगी। मंगलवार को राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और मीट का शुभारंभ किया। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पुलिस की ओर से आयोजित 52वीं पुलिस गेम्स व ड्यूटी मिट के आयोजन के लिए सभी पुलिस विभाग को बधाई दी। राज्यपाल ने कहा कि नशे के कारोबार को खत्म करने के लिए हिमाचल प्रदेश पुलिस कार्य कर रही है, लेकिन ओर अधिक ठोस प्रयास करने होंगे, और युवाओं को नशे से बचाना होगा।
राज्यपाल ने कहा कि इस तरह के आयोजन से कानून को लागू करने वाले अधिकारी-कर्मचारी समर्पण व कर्तव्य दर्शाते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस के 600 के करीब खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जो कि महत्वपूर्ण बात है। राज्यपाल ने कहा कानून को लागू करने के लिए मानसिक के साथ-साथ शारिरिक ऊर्जा भी चाहिए, ऐसे में खेल कानून को लागू करवाने में भी महत्वपूर्ण कड़ी निभाता है। पुलिस विभाग साल भर अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं। ऐसे में पुलिस के लिए शारीरिक स्वास्थ्य बेहतरीन होना अति अनिवार्य है।
पुलिस गेम्स व ड्यूटी मीट पुलिस अधिकारियों-जवानों को नजदीक लाती है। ऐसे में राज्य भर के खिलाडिय़ों से मिलकर भावना सुदृढ़ होता है। राज्यपाल ने कहा कि प्रतियोगिता अच्छे और जुड़े हुए समाज के लिए प्रेरित करेगी। इससे पहले डयूटी मीट कार्यक्रम का आयोजन जिला कांगड़ा डरोह में स्थित पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में 21 से 23 नवंबर तक किया गया। भाग लेने वाली टीमों को चार समूहों में विभाजित किया गया है। उत्तरी रेंज, सेंट्रल रेंज, दक्षिणी रेंज और सेंट्रल यूनिट शामिल हैं। स्पोट्र्स मीट में बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, हैंडबॉल, फुटबॉल, बैडमिंटन और एथलेटिक्स के खेल शामिल हैं। इस वर्ष से शामिल पांच नए आयोजन बैडमिंटन, क्रिकेट, हॉकी, डिस्कस थ्रो, जेवलिन थ्रो और ताईक्वोंडो हैं।