धर्मशाला लौटे दलाई लामा, अनुयायियों ने किया भव्य स्वागत

Dharamsala: डेढ़ महीने धर्मशाला लाैटे तिब्बती बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा, अनुयायियों ने किया भव्य स्वागत
हिंदी टीवी न्यूज़, धर्मशाला Published by: Megha Jain Updated Fri, 21 Feb 2025
दलाई लामा करीब पांच माह के बाद 3 जनवरी को मैकलोडगंज स्थित अपने निवास स्थान से कनार्टक के बैलकुप्पे के लिए रवाना हुए थे।
तिब्बती बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा करीब डेढ़ महीने के बाद धर्मशाला स्थित अपने आवास पर लौट आए हैं। दलाई लामा करीब पांच माह के बाद 3 जनवरी को मैकलोडगंज स्थित अपने निवास स्थान से कनार्टक के बैलकुप्पे के लिए रवाना हुए थे। लाैटने पर बौद्ध अनुयायियों ने धूप-अग्रबती जलाकर सड़क किनारे से उनके दर्शन किए।