निहंग का जज पर हमला: अदालत सुरक्षा पर जनहित याचिका दाखिल

निहंग का जज पर हमला: अदालतों की सुरक्षा पर जनहित याचिका दाखिल, अमर उजाला में प्रकाशित समाचार को बनाया आधार
हिंदी टीवी न्यूज़, चंडीगढ़ Published by: Megha Jain Updated Thu, 13 Feb 2025
पटियाला की जिला अदालत में महिला जज पर एक निहंग सिंह ने किरपाण से हमला कर दिया था। हालांकि स्टाफ ने मुस्तैदी दिखाते आरोपी को दबोच लिया था।
पटियाला की अदालत में निहंग द्वारा महिला जज पर हमले को लेकर अमर उजाला अखबार में प्रकाशित समाचार काे आधार बनाते हुए पंजाब की निचली अदालतों की सुरक्षा में चूक को लेकर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में जनहित याचिका दााखिल की गई है। याचिका हाईकोर्ट की रजिस्ट्री में दाखिल की गई है और हाईकोर्ट जल्द इस पर सुनवाई करेगा।
याचिका दाखिल करते हुए एडवोकेट कुुंवर पाहुल सिंह ने हाईकोर्ट को बताया कि मंगलवार को पटियाला की निचली अदालत में एक मामले की सुनवाई चल रही थी। इस दौरान एक निहंग अदालत में घुसा और उसने सुनवाई कर रही महिला जज पर किरपाण से हमला कर दिया। कोर्ट में मौजूद स्टाफ की मुस्तैदी के चलते महिला जज बच पाई थी। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।
याची ने कहा कि पंजाब की निचली अदालतों में सुरक्षा के उचित बंदोबस्त नहीं हैं। ऐसे में जज और स्टाफ की सुरक्षा पर हमेशा खतरा बना रहता है। जज सुरक्षित होंगे तभी वे अपना काम सही प्रकार से कर पाएंगे। ऐसे में याची ने हाईकोर्ट से अपील की कि निचली अदालतों में सुरक्षा का उचित बंदोबस्त करने का पंजाब सरकार को निर्देश जारी किया जाए।
यह है मामला
मंगलवार को पटियाला की जिला अदालत में एक निहंग ने कोर्ट रूम में घुसकर महिला जज पर हमला कर दिया था। आरोपी ने किरपाण से हमला किया था, लेकिन गनीमत रही कि आरोपी जज तक नहीं पहुंच पाया और उसे समय रहते दबोच लिया गया। आरोपी की पहचान पटियाला के गोबिंद नगर के रहने वाले गुरपाल सिंह के तौर पर हुई। आरोपी के खिलाफ थाना लाहौरी गेट में केस दर्ज कर लिया गया था। पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में आरोपी मानसिक परेशान लग रहा था।
डीएसपी सतनाम सिंह के मुताबिक निहंग सिंह को अदालत परिसर में तैनात सुरक्षा कर्मी की ओर से रोका गया था। तलाशी में उसके पास से बड़ा श्री साहिब बरामद हुआ था। लेकिन निहंग सिंह के पास छोटा श्री साहिब भी था। सुरक्षा कर्मी की लापरवाही रही कि उसने यह वेरीफाई नहीं किया कि निहंग सिंह अदालत में किसी पेशी पर आया है या नहीं। इसके चलते उक्त सुरक्षा कर्मी को सस्पेंड कर दिया गया था।