पहले इंकार, अब तैयार! मंडी से कंगना रनौत के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं प्रतिभा सिंह
Mandi Lok Sabha Seat: पहले इंकार, अब तैयार! मंडी से कंगना रनौत के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं प्रतिभा सिंह
शिमला. हिमाचल प्रदेश में भाजपा ने जहां चारों लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं. वहीं, कांग्रेस की लिस्ट का बेसब्री से सभी को इंतजार है. यहां पर मंडी लोकसभा सीट सबसे हॉट सीट बन गई है. देश भर में इस सीट की चर्चा है, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने मंडी सीट (Mandi Seat) से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को उतारा है.
हालांकि, मौजूदा सांसद प्रतिभा सिंह ने जहां पहले यहां से चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था. वहीं, अब वह अपनी बात से यूटर्न लेती हुई नजर आ रही हैं. प्रतिभा सिंह ने यहां से चुनाव लड़ने के लिए हाईकमान को संदेश भेजा है.
सूत्रों ने दावा किया है कंगना रनौत के नाम का ऐलान होने के बाद अब प्रतिभा सिंह ने शीर्ष नेतृत्व को संदेश भेजा है कि वह चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. ऐसे में अब माना जा रहा है कि प्रतिभा सिंह यहां से चुनाव लड़ सकती हैं.