पुलिस पूछताछ में खुलासा, दिल्ली में स्कूल को बम से उड़ाने वाला आरोपी निकला छात्र
पुलिस पूछताछ में खुलासा, दिल्ली में स्कूल को बम से उड़ाने वाला आरोपी निकला छात्र
ग्रेटर कैलाश-एक स्थित समर फील्ड स्कूल में बम की सूचना से शुक्रवार सुबह हड़कंप मच गया। स्कूल में ई-मेल के जरिए बम प्लांट करने की सूचना मिली थी। धमकी भरा ई-मेल देखते ही प्रबंधक ने पुलिस की मदद से 10 मिनट में ही स्कूल को खाली करा दिया। अभिभावक बच्चों को लेने स्कूल की तरफ दौड़ पड़े। करीब तीन घंटे की जांच के बाद सूचना को झूठा करार दे दिया गया।
आरोपी छात्र पकड़ा
दिल्ली पुलिस ने कहा कि 14 वर्षीय छात्र की पहचान कर ली गई है। उससे पूछताछ की जा रही है। छात्र स्कूल नहीं जाना चाहता था। इसलिए उसने बम की धमकी वाला मेल भेजा था। छात्र ने मेल में दो और स्कूलों का भी उल्लेख किया था। ताकि यह वास्तविक लगे। फिलहाल पुलिस अभी जांच कर रही है।
तीन घंटे पुलिस ने की जांच
समर फील्ड स्कूल, कैलाश कॉलोनी, जीके-1, नई दिल्ली से ग्रेटर कैलाश-एक थाना पुलिस को सुबह बम प्लांट करने की सूचना मिली थी। दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि अज्ञात आईडी से ईमेल मिला। मेल में कहा गया था कि स्कूल में बम प्लांट कर दिया गया है। जल्द ही बम फटेगा और सभी मारे जाएंगे। बीडीएस टीम, बम खोजी कुत्ते और स्थानीय पुलिस ने स्कूल में बम की तलाश शुरू की। स्कूल की इमारत तीन मंजिला है। तलाशी के दौरान स्कूल में कुछ नहीं मिला।
समर फील्ड स्कूल की प्रिंसिपल शालिनी अग्रवाल ने बताया कि हमें देर रात एक ई-मेल मिला था। उन्होंने समय पर पहुंच कर छानबीन व मदद करने के लिए पुलिस का आभार जताया है। पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि ग्रेटर कैलाश-1 की कैलाश कॉलोनी में स्थित समर फील्ड स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। अज्ञात शरारतियों ने बृहस्पतिवार रात करीब 8.24 बजे ई-मेल भेजा। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि ई-मेल भेजने वाले संदिग्ध के बारे में पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
पहले भी मिल चुकी है धमकी
दिल्ली में इससे पहले भी कई नामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। ज्यादातर मामलों में ई-मेल के जरिए धमकी दी गई। इसी साल मई में राजधानी के करीब 150 स्कूलों को धमकी मिली थी।