प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए केंद्र ने सशर्त जारी किए 288 करोड़ रुपये
हिमाचल: प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए केंद्र ने सशर्त जारी किए 288 करोड़ रुपये
हिंदी टीवी, शिमला Published by: Megha Jain Updated Mon, 07 Oct 2024
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए शर्तों के साथ हिमाचल प्रदेश को 288.94 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।
केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए शर्तों के साथ हिमाचल प्रदेश को 288.94 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। यह राशि वित्त वर्ष 2024-25 में राज्य में ग्रामीण क्षेत्राें के लोगों के लिए नए घरों के निर्माण पर खर्च होगी। यह किस्त हिमाचल प्रदेश को आवंटित केंद्रीय सहायता की पहली किस्त का दूसरा हिस्सा है। इस आवास योजना के तहत केंद्र ने अनुसूचित जाति और जनजाति पर ध्यान केंद्रित करने के निर्देश दिए गए हैं। स्वीकृत राशि में से 103 करोड़ और 25.24 करोड़ रुपये क्रमवार अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजाति के घटकों के लिए निर्धारित किए गए हैं।
कार्यक्रम के तहत केंद्र और राज्य सरकार के बीच 90:10 वित्त पोषण अनुपात तय किया गया है। केंद्र सरकार 288.94 करोड़ का योगदान देगी, जबकि हिमाचल प्रदेश सरकार को 30 दिन के भीतर 32.01 करोड़ रुपये का अपना हिस्सा जारी करना होगा। केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की निधियों के लिए एकल नोडल खाता बनाए रखने का आदेश दिया है।