भाजपा के सियासी नेटवर्क से कैप्टन रंजीत राणा गायब
HP Politics: भाजपा के सियासी नेटवर्क से कैप्टन रंजीत राणा गायब, जानें पूरा मामला
उपचुनाव में पूर्व विधायक राजेंद्र राणा को भाजपा से टिकट फाइनल होने के बाद से ही कैप्टन रंजीत राणा नाराज चल रहे हैं।
बीते विधानसभा चुनावों में सुजानपुर से भाजपा प्रत्याशी रहे कैप्टन रंजीत राणा पार्टी के सियासी नेटवर्क से गायब हो गए हैं। उपचुनाव में पूर्व विधायक राजेंद्र राणा को भाजपा से टिकट फाइनल होने के बाद से ही कैप्टन रंजीत राणा नाराज चल रहे हैं। भाजपा पदाधिकारियों की तरफ से उन्हें संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन वह किसी भी पदाधिकारी का फोन नहीं उठा रहे हैं। यहां तक कि प्रत्याशी राजेंद्र राणा की तरफ से भी उन्हें फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया था लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया है। जिले में कांग्रेस नेताओं को भाजपा से टिकट दिए जाने के भाजपा हाईकमान के निर्णय पर पदाधिकारी तो पार्टी लाइन में रह कर प्रत्याशियों के अंग संग नजर आ रहे हैं लेकिन सुजानपुर में कैप्टन रंजीत हमीरपुर के अस्तित्व को बचाने का नारा देकर चुनावी रण में उतर गए हैं।
साल 2022 में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के चुनाव लड़ने से इनकार के बाद कैप्टन रंजीत राणा को भाजपा ने टिकट थमाया था। इस चुनाव को वह महज 399 मतों से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र राणा से हार गए थे। राजेंद्र राणा टिकट मिलने के बाद पार्टी के पदाधिकारियों के साथ मिलकर वह सेक्टर स्तर की बैठकों में जुट गए हैं लेकिन अभी तक पूर्व प्रत्याशी रंजीत राणा को साधने के प्रयास सिरे नहीं चढ़े हैं। कैप्टन रंजीत चुनाव लड़ने का एलान कर जनसंपर्क में जुटे हुए हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष देशराज शर्मा का कहना है कि कैप्टन रंजीत से संपर्क करने का प्रयास किया गया है। अभी तक उनसे संपर्क नहीं हो पाया है। सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे।