भारी बारिश से शिमला में उखड़े कई पेड़, राज्य में कई भागों में छह दिनों तक मौसम खराब
भारी बारिश से शिमला में उखड़े कई पेड़
हिमाचल प्रदेश के कई भागों में बारिश का कहर लगातार जारी है। राजधानी शिमला में सोमवार रात हुई बारिश से भारी नुकसान हुआ है। शहर में कई जगह भारी बारिश से पेड़ उखड़ गए हैं। इससे घरों, सरकारी भवनों को नुकसान पहुंचा है। कई जगह सड़कें और रास्ते बंद हैं। भारी बारिश से जिला शिमला में दूसरे दिन भी कई रूटों पर बसें नहीं चलीं। भूस्खलन के कारण शिमला पहुंचने में लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। चक्कर के समीप ट्रक फंसने से शहर में जाम लग गया। कर्मचारियों को पैदल पहुंचना पड़ा।
शहर के समरहिल में बिजली की तारों पर एक पेड़ लटक गया। वहीं बीसीएस सेक्टर दो के पास गाड़ी पर पेड़ गिर गया। पुलिस चौकी समरहिल के पास भी पेड़ गिर गया है। छोटा शिमला स्थिति सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के भवन पर भी देवदार का विशाल पेड़ गिर गया। वहीं, हरिपुरधार से कुछ किलोमीटर दूर बियोंग के पास रात को भूस्खलन हो गया। इससे रोनहाट-हरिपुरधार-सोलन मार्ग बाधित हो गया। होली-चंबा सड़क भी खड़ामुख के पास भूस्खलन के चलते बाधित हुई है। उधर, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से राज्य के कई भागों में 3 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है। 29 अगस्त के लिए कुछ स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट है। सोमवार रात को मनाली में 42.0, नारकंडा 41.5, कुफरी 39.6, जुब्बड़हट्टी 39.0, खदराला 36.4, राजगढ़ 29.2, शिमला 36.2, कसौली 22.6 और सराहन में 22.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।