मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 20 दिसंबर यानी आज औद्योगिक क्षेत्र में प्लांट का शिलान्यास करेंगे
Himachal में नहीं सताएगा ‘जल संकट’, सीएम सुक्खू आज कंदरोड़ी में करेंगे वरुण बेवरेजेज लिमिटेड के प्लांट का शिलान्यास
सुखविंदर सिंह सुक्खू 20 दिसंबर को औद्योगिक क्षेत्र मलोट (कंदरोड़ी) में वरुण बेवरेजेज लिमिटेड के प्लांट का शिलान्यास करेंगे। यहां पर वरुण बेवरेजेज लिमिटेड की ओर से शीतल पेय एवं पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर उत्पादन के लिए प्लांट लगाया जा रहा है। मुख्यमंत्री सुक्खू बुधवार दोपहर हेलीकाप्टर से इंदौर के लिए जाएंगे। वह कंदरोड़ी में प्लांट का शिलान्यास करने के बाद दोपहर बाद शीतकालीन सत्र में मौजूद रहेंगे।
HIGHLIGHTS
- सीएम सुक्खू 20 दिसंबर यानी आजऔद्योगिक क्षेत्र मलोट (कंदरोड़ी) में वरुण बेवरेजेज लिमिटेड के प्लांट का शिलान्यास करेंगे।
- वह कंदरोड़ी में प्लांट का शिलान्यास करने के बाद दोपहर बाद शीतकालीन सत्र में मौजूद रहेंगे।
धर्मशाला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 20 दिसंबर यानी आजऔद्योगिक क्षेत्र मलोट (कंदरोड़ी) में वरुण बेवरेजेज लिमिटेड के प्लांट का शिलान्यास करेंगे। यहां पर वरुण बेवरेजेज लिमिटेड की ओर से शीतल पेय एवं पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर उत्पादन के लिए प्लांट लगाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री सुक्खू बुधवार दोपहर हेलीकाप्टर से इंदौर के लिए जाएंगे। वह कंदरोड़ी में प्लांट का शिलान्यास करने के बाद दोपहर बाद शीतकालीन सत्र में मौजूद रहेंगे।
सरकार ऊर्जा नीति में करेगी बदलाव
वहीं हिमाचल में बिजली की आपूर्ति को लेकर भी सुक्खू सरकार संजीदा है। सर्दियों के दिनों में बिजली की खपत बढ़ जाती है। ऐसे में सौर ऊर्जा का उत्पादन कर सरकार बिजली खरीद पर खर्च होने वाले सालाना एक हजार करोड़ रुपये की बचत करेगी। हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार ऊर्जा नीति में बदलाव करेगी। इसके बाद आगामी वर्ष दिसंबर तक 500 मेगावाट सौर ऊर्जा के दोहन का सरकार का लक्ष्य है।
ग्रीन एनर्जी स्टेट बनाने पर चल रहा जोर
हिमाचल सरकार का लक्ष्य प्रदेश को 2026 तक ग्रीन एनर्जी स्टेट बनाने का है। इलेक्ट्रिक वाहन की खरीद पर सरकार 50 प्रतिशत उपदान दे रही है। अब तक 582 युवाओं ने वाहन खरीदने के लिए आवेदन किया है। सरकार फासफोर्स एनर्जी के दोहन की दिशा में भी आगे बढ़ रही है। निजी कंपनी के साथ करार किया है।